सोलन: हिमाचल में मंगलवार को पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. युवाओं से लेकर बुजुर्गों में इस चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा हैय मतदान केंद्रों में युवाओं, महिलाओं से लेकर बुजुर्ग भी वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
मतदान केंद्रों में कोरोना नियमों का पालन
लोग विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर मतदान केंद्रों पर निर्धारित एसओपी का सख्ती से पालन किया जा रहा है. मतदान केंद्रों में मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही वोट डालने की अनुमति दी जा रही है. विकासखंड सोलन के ग्राम पंचायत बसाल में हो रहे चुनाव को लेकर भी प्रशासन द्वारा पूरी एहतियात बरती जा रही है.
कई बार पूरे होते हैं चुनावी वादे कई बार रहते हैं अधूरे
मतदान करने आ रहे बुजुर्ग मतदाताओं का कहना है कि वे कई बार मतदान कर चुके हैं. बुजुर्गों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से यही उम्मीद रहती है कि वह पंचायत का विकास करें. वहीं, बुजुर्गों का युवाओं से भी आग्रह है कि वे लोग जागरूक समाज के मतदाता हैं और मतदान करना उनका कर्तव्य है. बुजुर्गों का कहना है कि चुनाव में उम्मीदवार चुनावी वादे तो करते हैं कई बार वह पूरे भी होते हैं और कई बार अधूरे भी रह जाते हैं.
प्रधान, उप पप्रधान और वार्ड सदस्य पंचायत का करे विकास
बुजुर्ग मतदाताओं का कहना है कि प्रधान पढ़ा लिखा हो जो राजनीति ना करके गांव के विकास में भागीदार बन सके. बुजुर्गों का कहना है कि पंचायत में जितना आता है उसका अगर सही ढंग से प्रयोग किया जा सके तो पूरी पंचायत का विकास बेहतरीन ढंग से किया जा सकता है. बुजुर्ग मतदाताओं का कहना है कि पंचायतों में प्रधान उप प्रधान और वार्ड सदस्य तालमेल बिठाकर पंचायत का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ये दो 22 साल की युवतियां बनीं पंचायत प्रधान, एक है LAW स्टूडेंट और एक रूरल डेवलपमेंट में कर रही PG