बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के होनहार युवा विशाल चौधरी ने कड़ी मेहनत की बदौलत यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में देशभर में 665वां रैंक हासिल किया है. जिसके बाद शनिवार देर रात बद्दी पहुंचने पर इलाका वासियों ने विशाल का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया.
विशाल चौधरी ने बताया कि उन्होंने चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है और फाइनल इंटरव्यू हाल ही में हुआ था और शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा मेन का रिजल्ट घोषित हुआ. विशाल चौधरी ने बताया कि उन्होंने बचपन सें ही सिविल सर्विसेज में जाने का लक्ष्य तय कर लिया था.
विशाल चौधरी ने बताया कि इस लक्ष्य को पाने के लिए उनके दादा अमर सिंह, पिता भाग सिंह व भाई विकास चौधरी ने हमेशा प्रोत्साहित किया, वहीं पूरे परिवार ने भी भरपूर सहयोग दिया. बातचीत में विशाल ने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नही है बस हमारा लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए. मेरा मानना है कि परिणाम की चिंता करने की बजाए नियमित अभ्यास पर ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा, भाई तथा अपने गुरुजनों को दिया है. विशाल के पिता भाग सिंह आयुर्वेदिक विभाग में कार्यरत है, जबकि बड़े भाई विकास चौधरी नालागढ़ में कोचिंग संस्थान चलाते है. विशाल के माता पिता सहित पूरा परिवार इस सफलता पर बेहद खुश है. वही दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने भी विशाल को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है.
ये भी पढे़ं- हिमाचल में मौसम: आगामी 2 दिन प्रदेश में होगी भारी बारिश, दस जिलों में येलो अलर्ट जारी