सोलनः अर्की उपमंडल के अस्पताल के एक डॉक्टर ड्यूटी के समय शराब के नशे में धुत होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ड्यूटी के टाइम में डॉक्टर अपने सरकारी आवास में शराब के नशे में धुत सोए हुए थे. सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद. स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में शुक्रवार सुबह जब आस-पास के लोग अस्पताल में गए तो वहां पर डॉक्टर अपने कमरे में मौजूद नहीं थे. काफी देर इंतजार करने के बाद डॉक्टर ऑफिस में नहीं पहुंचे तो लोगों ने उन्हें ढुंढना शुरू कर दिया. अस्पताल की ऊपरी मंजिल में डॉक्टर का सरकारी आवास है.
जब वे उन्हें देखने के लिए वहां पहुंचे तो देखा कि डॉक्टर बेसुध होकर अपने कमरे में लेटा हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी.
इसी बारे में जब खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की राधा शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मी की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अर्की उपमंडल के एक चिकित्सालय के डॉक्टर की शिकायत आई है, इसको लेकर विभाग जांच करेगी.
ये भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से दो की मौत, जिले में 39 पहुंचा मौत का आंकड़ा