सोलनः ओद्यौगिक क्षेत्र नालागढ़ के किरपालपुर में एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार अरोडा के रूप में हुई हैं.
बता दें कि मंगलवार को किरपालपुर में दो ट्रक आपस में भिड़ गए. इसी दौरान सड़क से गुजर रहा बुजुर्ग दोनों ट्रकों की चपेट में आकर बीच में ही दब गया. बुरी तरह से जख्मी होने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मृतक सुबह घर से मंदिर गया था. रास्ते में दो ट्रकों के बीच दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक नालागढ़ में एक निजी फार्मा उद्योग में कार्यरत था. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की आगली कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि ओद्यौगिक क्षेत्र बीबीएन विश्व के मानचित्र पर फार्मा हब के नाम से मशहूर है.यहां न केवल देश बल्कि विदेशी कंपनियों ने भी अपने उद्योग स्थापित किये हैं. वहीं, NH105 की खराब हालत के कारण आए दिन सड़क हादसे के मामले सामने आते हैं.
ये भी पढ़ेः बरसात से पहले ही स्क्रब टाइफस को लेकर सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग