ETV Bharat / city

हिमाचल की बेटी बलजीत कौर ने फतह किया माउंट एवरेस्ट, हिमाचल का बढ़ाया मान - Baljit Kaur conquered Mount everest

हिमाचल प्रदेश की बेटी और सोलन के ममलीग की रहने वाली बलजीत कौर (Baljit Kaur conquered Mount everest) ने आखिर लंबे संघर्ष के बाद दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतेह कर ली है. बलजीत कौर ने माऊंट एवरेस्ट पर शनिवार सुबह 4:30 बजे तिरंगा फहराकर प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम ऊंचा किया. इससे पहले वह एवरेस्ट की चढ़ाई मात्र 300 मीटर की चूक गई थीं.

Baljit Kaur conquered Mount everest
बलजीत कौर
author img

By

Published : May 23, 2022, 2:20 PM IST

Updated : May 23, 2022, 2:43 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश की बेटी और सोलन के ममलीग की रहने वाली बलजीत कौर (Baljit Kaur conquered Mount everest) ने आखिर लंबे संघर्ष के बाद दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतेह कर ली है. अपने बुलंद हौसलों की बदौलत छोटे से गांव ममलीग के किसान की बेटी बलजीत कौर ने इस सफलता को हासिल किया है. बलजीत कौर ने माऊंट एवरेस्ट पर शनिवार सुबह 4:30 बजे तिरंगा फहराकर प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम ऊंचा किया.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बलजीत (Trekker of Himachal Pradesh Baljit Kaur) ने 8 हजार मीटर ऊंची 2 चोटियों को 2 हफ्ते में फतह करने का रिकॉड भी बनाया था. बलजीत पिछले वर्ष वह पुमोरी चोटी (Pumori Peak Treck) को भी लांघ चुकी हैं. बलजीत कौर का शुरूआती जीवन काफी परेशानियों भरा रहा, लेकिन उनकी हिम्मत के आगे चुनौतियों का पहाड़ भी बौना पड़ गया. बलजीत पर्वतारोही होने के साथ-साथ दौड़ भाग भी खूब करती हैं. वह योगा टीचर भी हैं. उन्हें ट्रैकिंग और पहाड़ों की चढ़ाई करना पसंद है.

Baljit Kaur conquered Mount everest
बलजीत कौर.

वह वर्ष 2016 से बलजीत दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount everest Treck) पर फतह पाने के लिए ट्रेनिंग ले रही थीं. एक बार उन्होंने प्रयास भी किया था, लेकिन उस दौरान आक्सीजन मास्क खराब होने की वजह से उन्हें मात्र 300 मीटर की दूरी से वापस लौटना पड़ा था. लेकिन, अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर ली है.

सोलन: हिमाचल प्रदेश की बेटी और सोलन के ममलीग की रहने वाली बलजीत कौर (Baljit Kaur conquered Mount everest) ने आखिर लंबे संघर्ष के बाद दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतेह कर ली है. अपने बुलंद हौसलों की बदौलत छोटे से गांव ममलीग के किसान की बेटी बलजीत कौर ने इस सफलता को हासिल किया है. बलजीत कौर ने माऊंट एवरेस्ट पर शनिवार सुबह 4:30 बजे तिरंगा फहराकर प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम ऊंचा किया.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बलजीत (Trekker of Himachal Pradesh Baljit Kaur) ने 8 हजार मीटर ऊंची 2 चोटियों को 2 हफ्ते में फतह करने का रिकॉड भी बनाया था. बलजीत पिछले वर्ष वह पुमोरी चोटी (Pumori Peak Treck) को भी लांघ चुकी हैं. बलजीत कौर का शुरूआती जीवन काफी परेशानियों भरा रहा, लेकिन उनकी हिम्मत के आगे चुनौतियों का पहाड़ भी बौना पड़ गया. बलजीत पर्वतारोही होने के साथ-साथ दौड़ भाग भी खूब करती हैं. वह योगा टीचर भी हैं. उन्हें ट्रैकिंग और पहाड़ों की चढ़ाई करना पसंद है.

Baljit Kaur conquered Mount everest
बलजीत कौर.

वह वर्ष 2016 से बलजीत दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount everest Treck) पर फतह पाने के लिए ट्रेनिंग ले रही थीं. एक बार उन्होंने प्रयास भी किया था, लेकिन उस दौरान आक्सीजन मास्क खराब होने की वजह से उन्हें मात्र 300 मीटर की दूरी से वापस लौटना पड़ा था. लेकिन, अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर ली है.

Last Updated : May 23, 2022, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.