ETV Bharat / city

डलहौजी में बर्फबारी बनी आफत: हरियाणा से पहुंचे पर्यटकों की कार पर गिरा पेड़, बर्फ में फंसी कई गाड़ियां - डलहौजी में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का आनंद लेने बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही जारी है. पर्यटन स्थल डलहौजी की बात करें तो यहां भी सैलानी बर्फ देखने की चाह (snowfall in dalhousie) लिये पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरान पर्यटकों को भारी मुश्किलों का सामना भी करना (Trouble for tourists in Dalhousie) पड़ रहा है. हरियाणा से आए पर्यटकों की गाड़ी पर पेड़ गिरने से वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है, गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार में कोई नहीं था. वहीं, क्षेत्र में बर्फबारी के कारण कई सड़कें अवरुद्ध भी हैं और कई जगह पर्यटक फसें हैं.

snowfall in Himachal
डलहौजी में बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 2:00 PM IST

डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी (snowfall in Dalhousie) का खुबसूरत नजारा देखने लायक है. हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से जन-जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. इस दौरान लोगों को भारी मुश्किलों से भी गुजरना पड़ रहा है. डलहौजी में पर्यटक भी बर्फ का खूब आनंद ले रहे हैं और बर्फ के बीच अठखेलियां (Tourists enjoying snowfall in Dalhousie) कर रहे हैं.

डलहौजी आये कुछ पर्यटकों को मुश्किलों का सामना भी (Trouble for tourists in Dalhousie) करना पड़ रहा है. हरियाणा के पानीपत जिले से आये पर्यटकों की गाड़ी पेड़ के नीचे दबने का मामला भी सामने आया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. सैलानियों ने बताया कि गाड़ी होटल के बाहर सड़क किनारे पार्क थी और वह होटल में ठहरे हुए थे कि अचानक पेड़ के गिरने की आवाज से उन्हें इस तरह का मंजर देखना पड़ा कि उनकी गाड़ी पेड़ के नीचे बुरी तरह से दब गई है.

वीडियो.

हादसे में गाड़ी को तो काफी नुकसान हुआ है लेकिन जब यह हादसा हुआ तो वाहन में कोई नहीं था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. प्रशासन द्वारा जल्द पेड़ को हटाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, अन्य कुछ पर्यटकों की बात की जाये तो वह भी डलहौजी में अपने वाहनों के साथ फंसे (tourists stuck in snowfall Dalhousie) हुए हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा जल्द मार्ग खोलने का कार्य किया (Roads blocked due snowfall in Dalhousie) जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें : कुल्लू में बर्फबारी बनी आफत, ऊपरी इलाकों में सड़कें बंद, बिजली गुल

डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी (snowfall in Dalhousie) का खुबसूरत नजारा देखने लायक है. हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से जन-जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. इस दौरान लोगों को भारी मुश्किलों से भी गुजरना पड़ रहा है. डलहौजी में पर्यटक भी बर्फ का खूब आनंद ले रहे हैं और बर्फ के बीच अठखेलियां (Tourists enjoying snowfall in Dalhousie) कर रहे हैं.

डलहौजी आये कुछ पर्यटकों को मुश्किलों का सामना भी (Trouble for tourists in Dalhousie) करना पड़ रहा है. हरियाणा के पानीपत जिले से आये पर्यटकों की गाड़ी पेड़ के नीचे दबने का मामला भी सामने आया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. सैलानियों ने बताया कि गाड़ी होटल के बाहर सड़क किनारे पार्क थी और वह होटल में ठहरे हुए थे कि अचानक पेड़ के गिरने की आवाज से उन्हें इस तरह का मंजर देखना पड़ा कि उनकी गाड़ी पेड़ के नीचे बुरी तरह से दब गई है.

वीडियो.

हादसे में गाड़ी को तो काफी नुकसान हुआ है लेकिन जब यह हादसा हुआ तो वाहन में कोई नहीं था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. प्रशासन द्वारा जल्द पेड़ को हटाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, अन्य कुछ पर्यटकों की बात की जाये तो वह भी डलहौजी में अपने वाहनों के साथ फंसे (tourists stuck in snowfall Dalhousie) हुए हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा जल्द मार्ग खोलने का कार्य किया (Roads blocked due snowfall in Dalhousie) जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें : कुल्लू में बर्फबारी बनी आफत, ऊपरी इलाकों में सड़कें बंद, बिजली गुल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.