ETV Bharat / city

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, दो घायल

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 11:54 PM IST

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार चालक और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

डिजाइन फोटो

सोलन: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब पांच किलोमीटर दूर पुलाचड नामक स्थान पर शनिवार दोपहर को करीब तीन बजे एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद कार और ट्रक 50 फीट नीचे खाई में गिर गई.

हादसे में कार चालक और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीएचसी स्वारघाट में प्राथमिक उपचार के बाद एफआरयु नालागढ़ में रेफर कर दिया गया. कार चालक की पहचान संजीव कुमार वालिया (50) जिला यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई है, जबकि ट्रक चालक की पहचान सुनील कुमार पुत्र कृष्ण दास गांव दाड़ीबाड़ी डाकघर मातला तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है.

वीडियो

सोलन: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब पांच किलोमीटर दूर पुलाचड नामक स्थान पर शनिवार दोपहर को करीब तीन बजे एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद कार और ट्रक 50 फीट नीचे खाई में गिर गई.

हादसे में कार चालक और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीएचसी स्वारघाट में प्राथमिक उपचार के बाद एफआरयु नालागढ़ में रेफर कर दिया गया. कार चालक की पहचान संजीव कुमार वालिया (50) जिला यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई है, जबकि ट्रक चालक की पहचान सुनील कुमार पुत्र कृष्ण दास गांव दाड़ीबाड़ी डाकघर मातला तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है.

वीडियो
Intro:स्लग राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब पांच किलोमीटर दूर पुलाचड नामक स्थान पर शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एक ट्रक और कार की जोरदार भिंडत हुई जिसके बाद दोनों वाहन सडक से खाई में लुढक गये | Body:Byte vishulConclusion:स्लग राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब पांच किलोमीटर दूर पुलाचड नामक स्थान पर शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एक ट्रक और कार की जोरदार भिंडत हुई जिसके बाद दोनों वाहन सडक से खाई में लुढक गये | हादसे में ट्रक तो पुलिया के पास रुक गया लेकिन कार करीब 150 फीट नीचे खड्ड में जा कर रुकी | इस हादसे में कार चालक और ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल हुए है जिन्हें पीएचसी स्वारघाट में प्राथमिक उपचार के बाद एफआरयु नालागढ़ रैफर कर दिया गया है | कार चालक की पहचान संजीव कुमार वालिया (50) जिला यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई है जबकि ट्रक चालक की पहचान सुनील कुमार पुत्र कृष्ण दास गाँव दाड़ीबाड़ी डाकघर मातला, तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है | कार चालक की दाई बाजू और छाती में चोट आई है और ट्रक चालक के सिर में गहरी चोट व कंधे में चोट लगी है | पुलिस ने दोनों चालको के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
शनिवार दोपहर बाद करीब तीन बजे जब तेज बारिश लगी हुई थी तो उस समय ट्रक नम्बर एचपी03सी-2621 जोकि क्लिंकर से लोड था और कीरतपुर की तरफ उतराई में जा रहा था ने आगे जा रही ब्रेजा कार नम्बर एचआर02एपी-8854 को पीछे से टक्कर मार दी | ट्रक की टक्कर से कार सडक से लुढक कर करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी जबकि ट्रक भी खाई में लुढक गया |
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.