जून महीने में हिमाचल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, एम्स बिलासपुर का भी करेंगे शुभारंभ: हिमाचल के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे (JP Nadda Himachal tour) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए का कि आज दिन को वह अर्की विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ की मीटिंग लेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा हिमाचल में 25 से 30 जून तक एक लाख से अधिक युवाओं की रैली करेगी. जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ एम्स बिलासपुर का (inaugurate AIIMS Bilaspur) निरीक्षण भी करेंगे और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि जून महीने में यह पूरी तरह शुरू हो जाए, ताकि प्रधानमंत्री से इसका शुभारंभ करवाया जा सके.
कांगड़ा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, माता चामुंडा देवी के दर पर नवाया शीश: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को एक बार फिर कांगड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने राधा स्वामी सत्संग (radha swami satsang) व माता चामुंडा देवी के दर पर शीश नवाया और प्रदेश की भलाई की कामना की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ विधानसभा अध्य्क्ष विपिन सिंह परमार व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.
इलेक्शन ईयर है, टॉप प्रायोरिटी पर होने चाहिए विकास कार्य : मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर: इलेक्शन ईयर है, ऐसे में विकास के सभी कार्य प्रायोरिटी पर होने चाहिए. ये बात (Himachal election year) करसोग के देवदवाहडी मंदिर में महायज्ञ के समापन समारोह की अध्यक्षता करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कही.
SHIMLA: महिला अस्पताल केएनएच में खुलेंगे 13 नए स्पेशल वार्ड, 25 नए बेड की भी मिलेगी सुविधा: प्रदेश के एकमात्र महिला एवं शिशु अस्पताल केएनएच महिलाओं के लिए प्रदेश का सबसे बेहतर अस्पताल है. अस्पताल में सोमवार से 13 नए स्पेशल वार्ड (13 new special wards open in KNH SHIMLA) खुलेंगे. साथ ही जनरल वार्ड में 25 नए बेड की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
COVID UPDATE OF HIMACHAL: हिमाचल में आज कोरोना का एक भी मामला नहीं, एक्टिव केस 68: स्वास्थ्य विभाग (Health Department covid report) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में आज कोई कोरोना संक्रमित केस नहीं पाया गया है. वहीं, आज 7 लोग कोरोना (COVID UPDATE OF HIMACHAL) संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं. हिमाचल में अभी तक कुल 2 लाख 84 हजार 631 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 2 लाख 80 हजार 429 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं. हिमाचल में आज तक 4,115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
करसोग: विधानसभा चुनाव से पहले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में बिखराव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा: करसोग में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के भीतर की लड़ाई अब चौराहे तक पहुंच गई है. यहां पहले तो पांच अप्रैल को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में शामिल हुई प्रदेश कांग्रेस पार्टी की सचिव निर्मला चौहान के साथ दुर्व्यवहार हुआ. यहां तक कि प्रदेश कांग्रेस सचिव को मीटिंग बीच में छोड़कर बाहर जाने के लिए मजबूर किया गया.
भव्य शाही जलेब के साथ संपन्न हुआ सुकेत देवता मेला, देवी-देवताओं के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु: पंचमी को शुरू हुए राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले की जातर रविवार को रामनवमी के अवसर पर विधिवत रूप से (Suket Devta fair concluded in Sundernagar) निकाली गई. इस जातर के साथ मेले का समापन भी हुआ. इस दौरान सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने शाही जलेब में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अर्की में ली बूथ की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मूल मंत्र: अपने चार दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda reached Arki) दोपहर 2 बजे के करीब अर्की विधानसभा क्षेत्र के बूथ दसेरन 44 ग्राम केंद्र भराड़ीघाट पहुंचे और बूथ स्तर की बैठक (JP Nadda four days himachal tour) ली. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दिए.
हाय ये कैसी मजबूरी! साहब सिंह का परिवार एक ही कमरे में पशुओं के साथ रहने को मजबूर, सरकार के दावे फेल: हिमाचल की जयराम सरकार यूं तो दावे करती है कि हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. खासकर पीएम और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों के लिए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं, लेकिन चंबा जिले में एक परिवार मवेशियों के साथ रहने के लिए मजबूर है. इस परिवार को सरकार की योजना (CM Awas Yojana in Himachal) का कोई लाभ नहीं मिला है.
सुजानपुर पहुंचे अनुराग सिंह ठाकुर, किए करोड़ों के शिलान्यास और उद्घाटन: खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन किए और सभी प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं (Anurag Singh Thakur in hamirpur) दी. उन्होंने कहा की रामनवमी के शुभ अवसर पर क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए गए हैं
ये भी पढे़ं: बिलासपुर: JP Nadda ने किया हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश