ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - himachal news in hindi

इंदिरा गांधी खेल परिसर ऊना (Indira Gandhi Sports Complex Una) में राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर लेवल की खो-खो प्रतियोगिता (National Level Sub Junior Kho Kho Competition) का आगाज हो गया है. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने ध्वजारोहण और दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई. पढ़ें,शाम 7 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 6:57 PM IST

ऊना में सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का आगाज, देशभर से आए खिलाड़ियों का राज्यपाल ने किया स्वागत

इंदिरा गांधी खेल परिसर ऊना (Indira Gandhi Sports Complex Una) में राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर लेवल की खो-खो प्रतियोगिता (National Level Sub Junior Kho Kho Competition) का आगाज हो गया है. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने ध्वजारोहण और दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई.

शिमला में JCC की मीटिंग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की ये बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक पर सारी जानकारी

शिमला में जेसीसी मीटिंग के कर्मचारियों को (JCC meeting in Shimla) संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अनुबंध कर्मचारियों के (contract period in himachal) नियमितीकरण की अवधि तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष करने की घोषणा की. वहीं, सभी पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी 1 जनवरी, 2016 से संशोधित पेंशन और अन्य पेंशन लाभ दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि संशोधित वेतनमान और संशोधित पेंशन/पारिवारिक पेंशन पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्रदान की जाएगी. जेसीसी मीटिंग में क्या कुछ और खास रहा विस्तारपूर्वक आगे जानें...

नोटा का बटन दबाना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं, लोग अपना VOTE खराब न करें: कुलदीप राठौर

मंडी जिले के बल्ह विस क्षेत्र के डडौर से भंगरोटू तक शुरु हुई अपनी पदयात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Rathore) ने कहा कि जिस तरीके से केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें भ्रामक प्रचार कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, वह सही नहीं है. उपचुनाव में (NOTA in by elections) नोटा के बटन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि (NOTA button in elections) नोटा का बटन दबाना लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है. लोग नोटा का बटन दबाकर अपना वोट खराब न करें. वोट अवश्य दें, फिर चाहे पक्ष में या विपक्ष में.

उपचुनाव में जनता ने दिया डोज, होश में आई सरकार, कर्मचारियों को दिए हक: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

शनिवार को शिमला में जेसीसी की बैठक (JCC meeting In Shimla) में मुख्यमंत्री ने कॉन्ट्रैक्ट समय तीन साल से कम करके दो साल करने के साथ ही कर्मचारियों को वित्तीय लाभ दिए हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे उपचुनाव में मिली हार का नतीजा करार दिया है. हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान (Himachal Congress State Spokesperson Naresh Chauhan) ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी पिछले चार साल से जेसीसी की बैठक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये सरकार कर्मचारियो की मांगों की अनदेखी कर रही थी. वहीं, अब जब उपचुनावों में प्रदेश की जनता ने बीजेपी को डोज दी और उसके बाद सरकार होश में आई और जेसीसी की बैठक बुलाकर कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया.

MANDI: इस संस्था ने मंडी के बॉक्सर आशीष चौधरी और साहित्यकार नूतन को किया सम्मानित

मंडी में शनिवार को प्रतिभा पुष्प फाउंडेशन (Pratibha Pushp Foundation) की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें खेल के क्षेत्र से मंडी के बॉक्सर आशीष कुमार चौधरी (Mandi boxer Ashish Kumar Chaudhary) और कला एवं संस्कृति के क्षेत्र (field of arts and culture) में अपना अहम योगदान देने वाले मंडी शहर के कृष्ण कुमार नूतन (Krishna Kumar Nutan) को सम्मानित किया गया.

HAMIRPUR: अब शादी समारोहों में भी वैक्सीनेशन, लक्ष्य पूरा करने के लिए विभाग ने बनाया ये प्लान

हमीरपुर में कोरोना वैक्सीन का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला प्रशासन हमीरपुर व स्वास्थ्य विभाग (District Administration Hamirpur and Health Department) ने अब शादी समारोहों (wedding ceremonies) में जाकर भी वैक्सीनेशन (vaccination) करने का प्लान तैयार किया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री (CMO hamirpur Dr. RK Agnihotri) ने बताया कि जिला में दूसरी डोज से छूटे सभी लोगों को कवर करने के लिए रविवार को विशेष टीकाकरण दिवस (special vaccination day) भी मनाया जाएगा और इसके लिए विशेष रूप से 200 के लगभग मोबाइल टीमें बनाई गई हैं.

BILASPUR: खेल विभाग की अदायगी देना भूला वन विभाग, पत्र लिखने के बाद भी नहीं किया भुगतान

वन विभाग बिलासपुर खेल विभाग की अदायगी (Sports Department Bilaspur) देना भूल गया है. जिसके चलते खेल विभाग बिलासपुर ने वन विभाग को बतौर पत्र (Forest department Bilaspur) लिखकर अपना पैसा मांगे जाने की बात कही है. दरअसल, वन विभाग बिलासपुर द्वारा 21 सिंतबर से 5 अक्टूबर तक कहलूर खेल परिसर में वन रक्षक की भर्ती (Forest Guard Recruitment Himachal Pradesh) का आयोजन किया गया था, लेकिन वन विभाग ने अभी तक मैदान सहित उनके सीनियर कोच की ली गई सेवाओं की अदायगी नहीं की है, जिससे खिलाफ खेल विभाग ने भी नाराजगी जाहिर की है.

एचपीटीयू में दाखिले का मौका, 30 नवंबर को होगी स्पॉट काउंसलिंग

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर(Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) ली सीटों को भरने के लिए 30 नवंबर को स्पॉट काउंसलिंग (Spot counseling on 30th November)कराएगा.प्रो .राजेंद्र गुलेरिया(Prof. Rajendra Guleria) ने कहा कि पीजी डिप्लोमा योग(PG Diploma Yoga) सहित अन्य विषयों एक दाखिले के लिए एक और अवसर दिया गया है.

हिमाचल के कुल्लू दौरे पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, भगवान रघुनाथ के दर्शन के बाद अटल टनल रोहतांग का करेंगे निरीक्षण

Union Minister VK Singh केंद्रीय परिवहन व सड़क राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह दो दिवसीय पर कुल्लू पहुंचे हैं. भगवान रघुनाथ के दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सासंद महेश्वर सिंह से मुलाकात (union minister meet maheshwar singh) की. जनरल वीके सिंह अटल टनल रोहतांग (atal tunnel rohtang) का भी निरीक्षण करेंगे.

ऊना में खो-खो प्रतियोगिता में विवाद, उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने दी आत्महत्या की धमकी

हिमाचल प्रदेश के ऊना में नेशनल लेवल सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता (Kho Kho competition held in Una) का शनिवार को नेशनल लेवल खो-खो प्रतियोगिता शुरू हो गई है, लेकिन प्रतियोगिता हिस्सा लेने के लिए यूपी से दो टीमें (Uttar Pradesh Kho Kho Team) पहुंच गयी. इस दौरान खो-खो संघ के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की टीम के बीच बवाल हो गया. प्रतियोगिता में हिस्सा न लेने देने पर खिलाड़ियों ने आत्‍महत्‍या की धमकी (UP team players threaten suicide) दे डाली.

ये भी पढे़ं: Education World Ranking 2020-21: DAV School Hamirpur ने प्रदेश भर में तीसरा और देशभर में 219वां रैंक किया हासिल

ऊना में सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का आगाज, देशभर से आए खिलाड़ियों का राज्यपाल ने किया स्वागत

इंदिरा गांधी खेल परिसर ऊना (Indira Gandhi Sports Complex Una) में राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर लेवल की खो-खो प्रतियोगिता (National Level Sub Junior Kho Kho Competition) का आगाज हो गया है. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने ध्वजारोहण और दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई.

शिमला में JCC की मीटिंग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की ये बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक पर सारी जानकारी

शिमला में जेसीसी मीटिंग के कर्मचारियों को (JCC meeting in Shimla) संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अनुबंध कर्मचारियों के (contract period in himachal) नियमितीकरण की अवधि तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष करने की घोषणा की. वहीं, सभी पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी 1 जनवरी, 2016 से संशोधित पेंशन और अन्य पेंशन लाभ दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि संशोधित वेतनमान और संशोधित पेंशन/पारिवारिक पेंशन पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्रदान की जाएगी. जेसीसी मीटिंग में क्या कुछ और खास रहा विस्तारपूर्वक आगे जानें...

नोटा का बटन दबाना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं, लोग अपना VOTE खराब न करें: कुलदीप राठौर

मंडी जिले के बल्ह विस क्षेत्र के डडौर से भंगरोटू तक शुरु हुई अपनी पदयात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Rathore) ने कहा कि जिस तरीके से केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें भ्रामक प्रचार कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, वह सही नहीं है. उपचुनाव में (NOTA in by elections) नोटा के बटन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि (NOTA button in elections) नोटा का बटन दबाना लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है. लोग नोटा का बटन दबाकर अपना वोट खराब न करें. वोट अवश्य दें, फिर चाहे पक्ष में या विपक्ष में.

उपचुनाव में जनता ने दिया डोज, होश में आई सरकार, कर्मचारियों को दिए हक: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

शनिवार को शिमला में जेसीसी की बैठक (JCC meeting In Shimla) में मुख्यमंत्री ने कॉन्ट्रैक्ट समय तीन साल से कम करके दो साल करने के साथ ही कर्मचारियों को वित्तीय लाभ दिए हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे उपचुनाव में मिली हार का नतीजा करार दिया है. हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान (Himachal Congress State Spokesperson Naresh Chauhan) ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी पिछले चार साल से जेसीसी की बैठक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये सरकार कर्मचारियो की मांगों की अनदेखी कर रही थी. वहीं, अब जब उपचुनावों में प्रदेश की जनता ने बीजेपी को डोज दी और उसके बाद सरकार होश में आई और जेसीसी की बैठक बुलाकर कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया.

MANDI: इस संस्था ने मंडी के बॉक्सर आशीष चौधरी और साहित्यकार नूतन को किया सम्मानित

मंडी में शनिवार को प्रतिभा पुष्प फाउंडेशन (Pratibha Pushp Foundation) की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें खेल के क्षेत्र से मंडी के बॉक्सर आशीष कुमार चौधरी (Mandi boxer Ashish Kumar Chaudhary) और कला एवं संस्कृति के क्षेत्र (field of arts and culture) में अपना अहम योगदान देने वाले मंडी शहर के कृष्ण कुमार नूतन (Krishna Kumar Nutan) को सम्मानित किया गया.

HAMIRPUR: अब शादी समारोहों में भी वैक्सीनेशन, लक्ष्य पूरा करने के लिए विभाग ने बनाया ये प्लान

हमीरपुर में कोरोना वैक्सीन का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला प्रशासन हमीरपुर व स्वास्थ्य विभाग (District Administration Hamirpur and Health Department) ने अब शादी समारोहों (wedding ceremonies) में जाकर भी वैक्सीनेशन (vaccination) करने का प्लान तैयार किया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री (CMO hamirpur Dr. RK Agnihotri) ने बताया कि जिला में दूसरी डोज से छूटे सभी लोगों को कवर करने के लिए रविवार को विशेष टीकाकरण दिवस (special vaccination day) भी मनाया जाएगा और इसके लिए विशेष रूप से 200 के लगभग मोबाइल टीमें बनाई गई हैं.

BILASPUR: खेल विभाग की अदायगी देना भूला वन विभाग, पत्र लिखने के बाद भी नहीं किया भुगतान

वन विभाग बिलासपुर खेल विभाग की अदायगी (Sports Department Bilaspur) देना भूल गया है. जिसके चलते खेल विभाग बिलासपुर ने वन विभाग को बतौर पत्र (Forest department Bilaspur) लिखकर अपना पैसा मांगे जाने की बात कही है. दरअसल, वन विभाग बिलासपुर द्वारा 21 सिंतबर से 5 अक्टूबर तक कहलूर खेल परिसर में वन रक्षक की भर्ती (Forest Guard Recruitment Himachal Pradesh) का आयोजन किया गया था, लेकिन वन विभाग ने अभी तक मैदान सहित उनके सीनियर कोच की ली गई सेवाओं की अदायगी नहीं की है, जिससे खिलाफ खेल विभाग ने भी नाराजगी जाहिर की है.

एचपीटीयू में दाखिले का मौका, 30 नवंबर को होगी स्पॉट काउंसलिंग

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर(Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) ली सीटों को भरने के लिए 30 नवंबर को स्पॉट काउंसलिंग (Spot counseling on 30th November)कराएगा.प्रो .राजेंद्र गुलेरिया(Prof. Rajendra Guleria) ने कहा कि पीजी डिप्लोमा योग(PG Diploma Yoga) सहित अन्य विषयों एक दाखिले के लिए एक और अवसर दिया गया है.

हिमाचल के कुल्लू दौरे पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, भगवान रघुनाथ के दर्शन के बाद अटल टनल रोहतांग का करेंगे निरीक्षण

Union Minister VK Singh केंद्रीय परिवहन व सड़क राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह दो दिवसीय पर कुल्लू पहुंचे हैं. भगवान रघुनाथ के दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सासंद महेश्वर सिंह से मुलाकात (union minister meet maheshwar singh) की. जनरल वीके सिंह अटल टनल रोहतांग (atal tunnel rohtang) का भी निरीक्षण करेंगे.

ऊना में खो-खो प्रतियोगिता में विवाद, उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने दी आत्महत्या की धमकी

हिमाचल प्रदेश के ऊना में नेशनल लेवल सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता (Kho Kho competition held in Una) का शनिवार को नेशनल लेवल खो-खो प्रतियोगिता शुरू हो गई है, लेकिन प्रतियोगिता हिस्सा लेने के लिए यूपी से दो टीमें (Uttar Pradesh Kho Kho Team) पहुंच गयी. इस दौरान खो-खो संघ के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की टीम के बीच बवाल हो गया. प्रतियोगिता में हिस्सा न लेने देने पर खिलाड़ियों ने आत्‍महत्‍या की धमकी (UP team players threaten suicide) दे डाली.

ये भी पढे़ं: Education World Ranking 2020-21: DAV School Hamirpur ने प्रदेश भर में तीसरा और देशभर में 219वां रैंक किया हासिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.