ETV Bharat / city

बाहरी राज्यों में कुल्लू के सेब की धूम, पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें - Apple Season in Kullu

हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को ऊना में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में (LPG connection distribution program in Una) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कुल्लू जिले में स्थापित मंडियों से अभी तक सेब की 5,89,557 पेटियां अन्य राज्यों की मंडियों में (Kullu Apple Supply) भेजी जा चुकी है. जिला में इस बार सेब की अधिक पैदावार हुई है. पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
5 बजे तक की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 5:00 PM IST

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने डोहरू मंडलियों से कर डाली कांग्रेस नेताओं की तुलना

हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को ऊना में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में (LPG connection distribution program in Una) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने करीब 110 ग्रामीण महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर प्रदान किए. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने हिमाचल कांग्रेस को भी जमकर निशाने पर लिया. एक सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह बिखर (Virender Kanwar targeted Congress) चुकी है और हालत यह है कि हर नेता अपना अलग चुनावी घोषणा पत्र जनता में बांटते हुए फिर रहा है.

Apple Season in Kullu: बाहरी राज्यों में कुल्लू के सेब की धूम, अब तक 5 लाख से अधिक पेटियों की सप्लाई

कुल्लू जिले में स्थापित मंडियों से अभी तक सेब की 5,89,557 पेटियां अन्य राज्यों की मंडियों में (Kullu Apple Supply) भेजी जा चुकी है. जिला में इस बार सेब की अधिक पैदावार हुई है. खेगसू फल मंडी में ही तीन लाख 32 हजार 961 पेटियों का कारोबार हो चुका है. वहीं, बागवानों को भी सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

लाहौल स्पीति में नदी में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौके पर मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में एक कार नदी में गिर गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई (Car Accident In Lahaul Spiti) .मामले की पुष्टि लाहौल एसपी मानव वर्मा ने की (SP Lahaul on car accident) है. उन्होंने बताया हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है.

Apple Growers Protest Case: टैक्सी यूनियन ने कराई FIR, कहा-रास्ता हुआ बाधित

शिमला में Apple ग्रोवर एसोसिएशन (Apple Growers Protest Case) के शुक्रवार को किए प्रदर्शन को लेकर अब पुलिस में जय मां दुर्गा टैक्सी यूनियन (Jai Maa Durga Taxi Union) छोटा शिमला ने FIR दर्ज कराई है. पुलिस में इस बात कि शिकायत की गई है कि प्रदर्शन के दौरान आवाजाही प्रभावित हुई. वहीं, उनका रास्ता बंद हो गया , जिसके चलते टैक्सियां नहीं चल पाई.

दिल्ली से भुंतर उड़ान भरेगा ATR 42, जल्द किया जाएगा ट्रायल

भुंतर हवाई अड्डे पर जल्द एटीआर 42 विमान (Air trial of ATR 42 aircraft) उड़ान भरेगा. इसका जल्द दिल्ली से भुंतर हवाई अड्डे (Bhuntar Airport in himachal ) के लिए ट्रायल किया जाएगा.

भोलेनाथ के जयकारों से गूंजी छोटी काशी, बाबा भूतनाथ का किया जलाभिषेक

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बहुत से शिव मंदिर हैं. जिसके चलते इसे छोटी काशी भी कहा जाता है. वहीं, सावन के पावन महिनें में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया (Sawan 2022) जा रहा. वहीं ,शुक्रवार को बाबा भूतनाथ मंदिर (Baba Bhootnath Mandir mandi) में भगवान शिव का हर वर्ष की तरह श्रद्धा के साथ जलाभिषेक किया गया (Baba Bhootnath Jalabhishek) और शहर में कलश यात्रा निकाली (Kalash Yatra in Mandi) गई.

करसोग में एचआरटीसी बस हुई खराब, यात्रियों को होना पड़ा परेशान

मंडी के उपमंडल करसोग में शुक्रवार को सलाणा जा रही एचआरटीसी बस चलते ही कुछ किलोमीटर बाद खराब हो (HRTC Bus break down in karsog) गई, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

घंडल वैली ब्रिज के नीचे भूस्खलन, हाईकोर्ट ने सरकार से तलब की रिपोर्ट

राजधानी शिमला को लोअर हिमाचल से जोड़ने वाले घंडल वैली ब्रिज (Ghandal Valley bridge shimla) के नीचे हुए भूस्खलन पर हाईकोर्ट ने संज्ञान (Cognizance of Himachal High Court on landslide) लिया है. उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे-205 (National Highway 205) पर घणाहट्टी के पास घंडल में बने वैली ब्रिज के नीचे हुए भूस्खलन से सड़क मार्ग को खतरा पैदा हो गया है.

हिमाचल रोजगार संघर्ष यात्रा में युवाओं से होगा सीधा संवाद, कांग्रेस नहीं करेगी झूठा वादा: विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल कांग्रेस (HIMACHAL PRADESH CONGRESS) द्वारा चलाई जा रही हिमाचल रोजगार संघर्ष यात्रा शुक्रवार देर शाम पांवटा साहिब पहुंची. इस दौरान विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये यात्रा प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा सरकार की तरह कोई भी झूठा वादा युवाओं के साथ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है क्योंकि प्रदेश का युवा ही सरकार से परेशान हो गया है.

ये भी पढ़ें: नशे की लत में चोरी से भी नहीं गुरेज, किसी ने मां के गहने चुराए तो किसी ने पड़ोसी के घर में लगाई सेंध

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने डोहरू मंडलियों से कर डाली कांग्रेस नेताओं की तुलना

हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को ऊना में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में (LPG connection distribution program in Una) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने करीब 110 ग्रामीण महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर प्रदान किए. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने हिमाचल कांग्रेस को भी जमकर निशाने पर लिया. एक सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह बिखर (Virender Kanwar targeted Congress) चुकी है और हालत यह है कि हर नेता अपना अलग चुनावी घोषणा पत्र जनता में बांटते हुए फिर रहा है.

Apple Season in Kullu: बाहरी राज्यों में कुल्लू के सेब की धूम, अब तक 5 लाख से अधिक पेटियों की सप्लाई

कुल्लू जिले में स्थापित मंडियों से अभी तक सेब की 5,89,557 पेटियां अन्य राज्यों की मंडियों में (Kullu Apple Supply) भेजी जा चुकी है. जिला में इस बार सेब की अधिक पैदावार हुई है. खेगसू फल मंडी में ही तीन लाख 32 हजार 961 पेटियों का कारोबार हो चुका है. वहीं, बागवानों को भी सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

लाहौल स्पीति में नदी में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौके पर मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में एक कार नदी में गिर गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई (Car Accident In Lahaul Spiti) .मामले की पुष्टि लाहौल एसपी मानव वर्मा ने की (SP Lahaul on car accident) है. उन्होंने बताया हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है.

Apple Growers Protest Case: टैक्सी यूनियन ने कराई FIR, कहा-रास्ता हुआ बाधित

शिमला में Apple ग्रोवर एसोसिएशन (Apple Growers Protest Case) के शुक्रवार को किए प्रदर्शन को लेकर अब पुलिस में जय मां दुर्गा टैक्सी यूनियन (Jai Maa Durga Taxi Union) छोटा शिमला ने FIR दर्ज कराई है. पुलिस में इस बात कि शिकायत की गई है कि प्रदर्शन के दौरान आवाजाही प्रभावित हुई. वहीं, उनका रास्ता बंद हो गया , जिसके चलते टैक्सियां नहीं चल पाई.

दिल्ली से भुंतर उड़ान भरेगा ATR 42, जल्द किया जाएगा ट्रायल

भुंतर हवाई अड्डे पर जल्द एटीआर 42 विमान (Air trial of ATR 42 aircraft) उड़ान भरेगा. इसका जल्द दिल्ली से भुंतर हवाई अड्डे (Bhuntar Airport in himachal ) के लिए ट्रायल किया जाएगा.

भोलेनाथ के जयकारों से गूंजी छोटी काशी, बाबा भूतनाथ का किया जलाभिषेक

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बहुत से शिव मंदिर हैं. जिसके चलते इसे छोटी काशी भी कहा जाता है. वहीं, सावन के पावन महिनें में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया (Sawan 2022) जा रहा. वहीं ,शुक्रवार को बाबा भूतनाथ मंदिर (Baba Bhootnath Mandir mandi) में भगवान शिव का हर वर्ष की तरह श्रद्धा के साथ जलाभिषेक किया गया (Baba Bhootnath Jalabhishek) और शहर में कलश यात्रा निकाली (Kalash Yatra in Mandi) गई.

करसोग में एचआरटीसी बस हुई खराब, यात्रियों को होना पड़ा परेशान

मंडी के उपमंडल करसोग में शुक्रवार को सलाणा जा रही एचआरटीसी बस चलते ही कुछ किलोमीटर बाद खराब हो (HRTC Bus break down in karsog) गई, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

घंडल वैली ब्रिज के नीचे भूस्खलन, हाईकोर्ट ने सरकार से तलब की रिपोर्ट

राजधानी शिमला को लोअर हिमाचल से जोड़ने वाले घंडल वैली ब्रिज (Ghandal Valley bridge shimla) के नीचे हुए भूस्खलन पर हाईकोर्ट ने संज्ञान (Cognizance of Himachal High Court on landslide) लिया है. उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे-205 (National Highway 205) पर घणाहट्टी के पास घंडल में बने वैली ब्रिज के नीचे हुए भूस्खलन से सड़क मार्ग को खतरा पैदा हो गया है.

हिमाचल रोजगार संघर्ष यात्रा में युवाओं से होगा सीधा संवाद, कांग्रेस नहीं करेगी झूठा वादा: विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल कांग्रेस (HIMACHAL PRADESH CONGRESS) द्वारा चलाई जा रही हिमाचल रोजगार संघर्ष यात्रा शुक्रवार देर शाम पांवटा साहिब पहुंची. इस दौरान विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये यात्रा प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा सरकार की तरह कोई भी झूठा वादा युवाओं के साथ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है क्योंकि प्रदेश का युवा ही सरकार से परेशान हो गया है.

ये भी पढ़ें: नशे की लत में चोरी से भी नहीं गुरेज, किसी ने मां के गहने चुराए तो किसी ने पड़ोसी के घर में लगाई सेंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.