ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - gold and silver rate

हिमाचल सरकार की फ्री बिजली और पानी की घोषणा पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी (Himachal Congress state spokesperson Kushal Jethi) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) के पदचिन्हों पर चलने को मजबूर हो गई है. हमीरपुर जिले की गलोड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले सरेडी पंचायत (Saredi Panchayat of Hamirpur) के कलोह गांव में रहने वाले रतन चंद की गौशाला जलकर राख (Fire in cowshed in Saredi Panchayat) हो गई है. आगजनी की इस घटना में दो बैल भी जिंदा जल गए. पढे़ं बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 4:53 PM IST

चार साल नाटी डालती रही भाजपा, चुनाव करीब आते ही याद आई जनता: कुशल जेठी: हिमाचल सरकार की फ्री बिजली और पानी की घोषणा पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी (Himachal Congress state spokesperson Kushal Jethi) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) के पदचिन्हों पर चलने को मजबूर हो गई है.

सोलन: विधायक परमजीत पम्‍मी को दिखाए काले झंडे, गाड़ी रोककर सवर्ण समाज के लोगों ने लगाए गो बैक के नारे: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के बाद सवर्ण संगठनों के विरोध का सामना दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी को भी करना पड़ा. संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दून विधायक (swaran samaj against Paramjeet Pammi) विधायक की गाड़ी को रोककर काले झंडे दिखाकर गो बैक के नारे लगाए.

भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से बचाने के लिए हिंदू अधिक बच्चे पैदा करें: नरसिंहानंद: बीते साल उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आयोजित धर्म संसद में दिए गए बयान पर हुए बवाल शांत भी नहीं हुई था कि महंत यति नरसिंहानंद के संगठन एव अखिल भारतीय संत परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्तवती ने हिंदूओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है.

HAMIRPUR: सरेडी पंचायत में आग की भेंट चढ़ी गौशाला, दो बैल जिंदा जले: हमीरपुर जिले की गलोड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले सरेडी पंचायत (Saredi Panchayat of Hamirpur) के कलोह गांव में रहने वाले रतन चंद की गौशाला जलकर राख (Fire in cowshed in Saredi Panchayat) हो गई है. आगजनी की इस घटना में दो बैल भी जिंदा जल गए. गलोड़ के तहसीलदार केशव कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को 5 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय टेंडर मामला, आज बैठक में होगा फैसला: लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक ( Nerchowk Medical College) में वार्ड बॉय के टेंडर (Corruption allegations in Ward Boy Tender) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दो महीने बीत जाने और 7 कंपनियों की पात्रता पाए जाने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन इसका फाइनेंशियल टेंडर जारी नहीं कर पा रहा है. सूत्रों की मानें तो चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए यह टेंडर लगातार लटकाया जा रहा है. वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारीज किया और आज बैठक कर कोई फैसला लेने की बात कही.

KINNAUR: डॉक्टरों के तबादलों पर विधायक नेगी मुखर, प्रदेश सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप: किन्नौर जिले के क्षेत्रीय चिकित्सालय (Kinnaur Regional Hospital) से 6 डाक्टरों के तबादलों को लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी प्रदेश सरकार से मुखर (Jagat Negi on transfer of doctors) हो गए हैं. विधायक नेगी का कहना है कि जनजातीय जिला किन्नौर का एकमात्र क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में स्थित है. जहां पर लाहौल स्पीति और किन्नौर के लोग अपने इलाज के लिए आते हैं,लेकिन अब इस चिकित्सालय से 6 डाक्टरों का एक साथ तबादला कर दिया. इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सीडी मामले में पूर्व सांसद को क्लीन चिट, वीरेंद्र कश्यप बोले: सत्य की हुई जीत: अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप को सीडी मामले में स्पेशल कोर्ट से बड़ी राहत (Virender Kashyap got clean chit in CD case) मिली है. रविवार को वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि 2009 में जब मैं लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रत्याशी बनने की कोशिश कर रहा था तो एक दिन राजनीतिक द्वेष के चलते कुछ लोगों ने उनके साथ ये खेल खेला था, जिसमें वे कामयाब नहीं हो पाए.

शिमला के चर्चित युग हत्याकांड में आठ साल बाद आज न्याय की घड़ी, हाईकोर्ट में होगी अंतिम सुनवाई: कहते हैं कुछ जख्म ऐसे होते हैं, जो वक्त के साथ भी नहीं भरते. आठ साल पहले (जून 2014 में) शिमला में एक जघन्य अपराध की घटना (Yug murder case of Shimla) हुई थी. शिमला के एक कारोबारी के चार साल के मासूम बच्चे का अपहरण किया गया था. बाद में अपहरणकर्ताओं ने मासूम को बेदर्दी से मार डाला था. शिमला के चर्चित युग हत्याकांड में आठ साल बाद आज न्याय की घड़ी आई है. आज हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई (final hearing in Shimla Yug murder case) होने वाली है...

World Heritage Day 2022 : शिमला में निकली हेरिटेज वॉक, धरोहरों के संरक्षण का दिया संदेश: दुनिया भर में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस यानी 'व‌र्ल्ड हेरिटेज डे' मनाया जा रहा (WORLD HERITAGE DAY 2022) है. इस दिन को मनाने का मुख्य मकसद स्मारकों को संरक्षित करने के उपायों और लोगों को उनके जीवन में सांस्कृतिक विरासत के मूल्य को पहचानने के लिए प्रोत्साहित व जागरूकता करना होता है. इसी के तहत राजधानी शिमला में भी विश्व धरोहर दिवस पर राज्य संग्रहालय और हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स (State Museum and Himalayan Institute of Arts) की ओर से हेरिटेज वॉक का आयोजन किया (HERITAGE WALK ORGANIZED IN SHIMLA) गया.

Gold-Silver Rate: आज सोने और चांदी के दाम में कितना हुआ बदलाव, जानिए यहां: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता (gold and silver rate of himachal pradesh) देखने को मिल रही है. आज शिमला में 22 कैरेट सोने के दाम 50,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने के दाम 53,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत आज स्थिर है. चांदी 744 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

ये भी पढे़ं: इस दिन कांगड़ा के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, गग्गल एयरपोर्ट से नगरोटा बगंवा तक करेंगे रोड शो

चार साल नाटी डालती रही भाजपा, चुनाव करीब आते ही याद आई जनता: कुशल जेठी: हिमाचल सरकार की फ्री बिजली और पानी की घोषणा पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी (Himachal Congress state spokesperson Kushal Jethi) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) के पदचिन्हों पर चलने को मजबूर हो गई है.

सोलन: विधायक परमजीत पम्‍मी को दिखाए काले झंडे, गाड़ी रोककर सवर्ण समाज के लोगों ने लगाए गो बैक के नारे: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के बाद सवर्ण संगठनों के विरोध का सामना दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी को भी करना पड़ा. संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दून विधायक (swaran samaj against Paramjeet Pammi) विधायक की गाड़ी को रोककर काले झंडे दिखाकर गो बैक के नारे लगाए.

भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से बचाने के लिए हिंदू अधिक बच्चे पैदा करें: नरसिंहानंद: बीते साल उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आयोजित धर्म संसद में दिए गए बयान पर हुए बवाल शांत भी नहीं हुई था कि महंत यति नरसिंहानंद के संगठन एव अखिल भारतीय संत परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्तवती ने हिंदूओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है.

HAMIRPUR: सरेडी पंचायत में आग की भेंट चढ़ी गौशाला, दो बैल जिंदा जले: हमीरपुर जिले की गलोड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले सरेडी पंचायत (Saredi Panchayat of Hamirpur) के कलोह गांव में रहने वाले रतन चंद की गौशाला जलकर राख (Fire in cowshed in Saredi Panchayat) हो गई है. आगजनी की इस घटना में दो बैल भी जिंदा जल गए. गलोड़ के तहसीलदार केशव कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को 5 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय टेंडर मामला, आज बैठक में होगा फैसला: लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक ( Nerchowk Medical College) में वार्ड बॉय के टेंडर (Corruption allegations in Ward Boy Tender) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दो महीने बीत जाने और 7 कंपनियों की पात्रता पाए जाने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन इसका फाइनेंशियल टेंडर जारी नहीं कर पा रहा है. सूत्रों की मानें तो चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए यह टेंडर लगातार लटकाया जा रहा है. वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारीज किया और आज बैठक कर कोई फैसला लेने की बात कही.

KINNAUR: डॉक्टरों के तबादलों पर विधायक नेगी मुखर, प्रदेश सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप: किन्नौर जिले के क्षेत्रीय चिकित्सालय (Kinnaur Regional Hospital) से 6 डाक्टरों के तबादलों को लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी प्रदेश सरकार से मुखर (Jagat Negi on transfer of doctors) हो गए हैं. विधायक नेगी का कहना है कि जनजातीय जिला किन्नौर का एकमात्र क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में स्थित है. जहां पर लाहौल स्पीति और किन्नौर के लोग अपने इलाज के लिए आते हैं,लेकिन अब इस चिकित्सालय से 6 डाक्टरों का एक साथ तबादला कर दिया. इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सीडी मामले में पूर्व सांसद को क्लीन चिट, वीरेंद्र कश्यप बोले: सत्य की हुई जीत: अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप को सीडी मामले में स्पेशल कोर्ट से बड़ी राहत (Virender Kashyap got clean chit in CD case) मिली है. रविवार को वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि 2009 में जब मैं लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रत्याशी बनने की कोशिश कर रहा था तो एक दिन राजनीतिक द्वेष के चलते कुछ लोगों ने उनके साथ ये खेल खेला था, जिसमें वे कामयाब नहीं हो पाए.

शिमला के चर्चित युग हत्याकांड में आठ साल बाद आज न्याय की घड़ी, हाईकोर्ट में होगी अंतिम सुनवाई: कहते हैं कुछ जख्म ऐसे होते हैं, जो वक्त के साथ भी नहीं भरते. आठ साल पहले (जून 2014 में) शिमला में एक जघन्य अपराध की घटना (Yug murder case of Shimla) हुई थी. शिमला के एक कारोबारी के चार साल के मासूम बच्चे का अपहरण किया गया था. बाद में अपहरणकर्ताओं ने मासूम को बेदर्दी से मार डाला था. शिमला के चर्चित युग हत्याकांड में आठ साल बाद आज न्याय की घड़ी आई है. आज हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई (final hearing in Shimla Yug murder case) होने वाली है...

World Heritage Day 2022 : शिमला में निकली हेरिटेज वॉक, धरोहरों के संरक्षण का दिया संदेश: दुनिया भर में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस यानी 'व‌र्ल्ड हेरिटेज डे' मनाया जा रहा (WORLD HERITAGE DAY 2022) है. इस दिन को मनाने का मुख्य मकसद स्मारकों को संरक्षित करने के उपायों और लोगों को उनके जीवन में सांस्कृतिक विरासत के मूल्य को पहचानने के लिए प्रोत्साहित व जागरूकता करना होता है. इसी के तहत राजधानी शिमला में भी विश्व धरोहर दिवस पर राज्य संग्रहालय और हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स (State Museum and Himalayan Institute of Arts) की ओर से हेरिटेज वॉक का आयोजन किया (HERITAGE WALK ORGANIZED IN SHIMLA) गया.

Gold-Silver Rate: आज सोने और चांदी के दाम में कितना हुआ बदलाव, जानिए यहां: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता (gold and silver rate of himachal pradesh) देखने को मिल रही है. आज शिमला में 22 कैरेट सोने के दाम 50,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने के दाम 53,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत आज स्थिर है. चांदी 744 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

ये भी पढे़ं: इस दिन कांगड़ा के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, गग्गल एयरपोर्ट से नगरोटा बगंवा तक करेंगे रोड शो

Last Updated : Apr 18, 2022, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.