ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - clash between students in UNA

हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी पीस मील वर्कर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके चलते अब निगम की वर्कशॉप में बसों का कोई भी काम नहीं किया जाएगा. पीस मील वर्कर संघ कुल्लू (Peace Meal Employees union kullu) ने सरकार व निगम प्रबंधन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द अनुबंध में लाया जाए. पढ़ें, 5 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 5:08 PM IST

हिमाचल प्रदेश सचिवालय के मुख्य गेट पर भारतीय मजदूर संघ का धरना, सड़क बंद, नारेबाजी जारी

हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ शिमला (Bharatiya Mazdoor Sangh Shimla) ने मोर्चा खोल दिया है. अपनी मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेश भर से बीएमएस के सैकड़ों कार्यकर्ता शिमला के चौड़ा मैदान (chaura maidan shimla) में इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

कांग्रेसियों का हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने का सपना नहीं होगा पूरा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

कांग्रेसी नेता उपचुनावों में मिली जीत के बाद प्रदेश में सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं, लेकिन उनके यह सपने साकार नहीं होंगे और सिर्फ सपने बनकर ही रह जाएंगे, यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur on Congress) ने सोमवार को धर्मपुर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी है जो सेवाभाव से काम करती है, जबकि कांग्रेस संकट की स्थिति में भी राजनीति ही करती है.

गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति ने करलोटी सभा पर जड़े करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप, जानें पूरा मामला

जिला बिलासपुर की दि करलोटी ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित (The Karloti Gram Seva Sahakari Sabha Limited) में हुए घोटाले को लेकर गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) ने सरकार से मांग की है कि घोटाले में (Bilaspur Karloti Sabha scam) फंसी 8 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि को वापस दिलाने को लेकर उचित कदम उठाया जाए, क्योंकि, इसमें गरीब लोगों का पैसा फंसा हुआ है. जिससे लेागों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री जयराम ने दिया उदार दिल का परिचय, कर्मचारी हितैषी है हिमाचल सरकार: डॉ. मामराज पुंडीर

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों के हित का ध्यान रखते हुए जो घोषणाएं की हैं. उसके लिए वे उनका आभार जताते हैं. डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि उन्हें भी सरकारी सेवा में 25 वर्ष के आस-पास का समय हो गया है, लेकिन आज तक कभी इतने उदार दिल से कर्मचारियों के लिए दरवाजे नहीं खोले.

हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा को मिली पंजाब संगठन मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी

हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा (Himachal BJP organization minister Pawan Rana) को पंजाब भाजपा के संगठन मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी (Additional responsibility of organization minister of Punjab BJP) भी सौंप दी गई है. यह निर्णय पंजाब के संगठनमंत्री (Organizing Minister of Punjab) को चुनावों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में जिम्मेदारी सौंपने के बाद लिया गया है. भाजपा कार्यसमिति की बैठक में जेपी नड्डा ने पवन राणा की जमकर तारीफ की थी.

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत हमीरपुर जिले में Milk Processing के खोले जाएंगे 4 यूनिट

छोटे यूनिट संचालकों को सुदृढ़ करने के लिए चल रही प्राइम मिनिस्टर फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग (Micro Food Processing) को लेकर उद्योग विभाग ने हमीरपुर में कार्यशाला का आयोजन किया. योजना के तहत छोटे फूड फूड प्रोसेसिंग संचालकों को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि वे अच्छे उत्पाद अधिक संख्या में बनाकर मुनाफा कमा सकें. इनकी यूनिट के विस्तार को लेकर इन्हें फाइनेंशियल मदद (Financial Support) भी की जाएगी. उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विजय चौधरी ने कहा कि एक जिला एक प्रोडक्ट (One District One Product Scheme) योजना के तहत हमीरपुर जिले में दूध व दूध से बनी चीजों की यूनिट खोली जाएंगी. इसके लिए चार आवेदनों को बैंकों से मंजूरी मिल चुकी है.

शिमला में भारतीय मजदूर संघ का हल्ला बोल, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

भारतीय मजदूर संघ (Bhartiya Mazdoor Sangh) ने शिमला के चौड़ा मैदान (chaura maidan shimla) से लेकर सचिवालय (Himachal Pradesh Secretariat) तक सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली और प्रदेश सरकार पर उनकी मांगों को अनसुना करने के आरोप लगाए. संघ का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. जिस वजह से मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है.

कुल्लू में पीस मील वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी पीस मील वर्कर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके चलते अब निगम की वर्कशॉप में बसों का कोई भी काम नहीं किया जाएगा. पीस मील वर्कर संघ कुल्लू (Peace Meal Employees union kullu) ने सरकार व निगम प्रबंधन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द अनुबंध में लाया जाए.

जेबीटी प्रशिक्षुओं ने किया कक्षाओं का बहिष्कार, जानिए क्या है पूरा मामला

बीएड डिग्री धारकों (BEd degree holders) को जेबीटी (JBT) भर्ती के लिए पात्र किए जाने के फैसले से जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षुओं (JBT and DLED trainees) ने सोमवार को कक्षाओं का बहिष्कार (JBT trainees boycott classes) कर दिया है और मांग की है कि कक्षा पांच तक जेबीटी को ही कंसीडर किया जाए (Only JBT should be considered till class five) न कि बीएड धारकों को.

पीजी कॉलेज ऊना में छात्र गुटों में खूनी संघर्ष, 4 छात्र हुए लहूलुहान

पीजी कॉलेज ऊना में सोमवार सुबह छात्र (clash between students in UNA College) गुटों में खूनी संघर्ष देखने को मिला. इस खूनी संघर्ष में 4 छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हुए हैं, जिसके बाद इन छात्रों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) ले जाया गया. वहीं, पुलिस कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV footage of students fight) की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: Weather Update of Himachal : दक्षिण भारत में बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल

हिमाचल प्रदेश सचिवालय के मुख्य गेट पर भारतीय मजदूर संघ का धरना, सड़क बंद, नारेबाजी जारी

हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ शिमला (Bharatiya Mazdoor Sangh Shimla) ने मोर्चा खोल दिया है. अपनी मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेश भर से बीएमएस के सैकड़ों कार्यकर्ता शिमला के चौड़ा मैदान (chaura maidan shimla) में इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

कांग्रेसियों का हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने का सपना नहीं होगा पूरा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

कांग्रेसी नेता उपचुनावों में मिली जीत के बाद प्रदेश में सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं, लेकिन उनके यह सपने साकार नहीं होंगे और सिर्फ सपने बनकर ही रह जाएंगे, यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur on Congress) ने सोमवार को धर्मपुर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी है जो सेवाभाव से काम करती है, जबकि कांग्रेस संकट की स्थिति में भी राजनीति ही करती है.

गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति ने करलोटी सभा पर जड़े करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप, जानें पूरा मामला

जिला बिलासपुर की दि करलोटी ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित (The Karloti Gram Seva Sahakari Sabha Limited) में हुए घोटाले को लेकर गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) ने सरकार से मांग की है कि घोटाले में (Bilaspur Karloti Sabha scam) फंसी 8 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि को वापस दिलाने को लेकर उचित कदम उठाया जाए, क्योंकि, इसमें गरीब लोगों का पैसा फंसा हुआ है. जिससे लेागों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री जयराम ने दिया उदार दिल का परिचय, कर्मचारी हितैषी है हिमाचल सरकार: डॉ. मामराज पुंडीर

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों के हित का ध्यान रखते हुए जो घोषणाएं की हैं. उसके लिए वे उनका आभार जताते हैं. डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि उन्हें भी सरकारी सेवा में 25 वर्ष के आस-पास का समय हो गया है, लेकिन आज तक कभी इतने उदार दिल से कर्मचारियों के लिए दरवाजे नहीं खोले.

हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा को मिली पंजाब संगठन मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी

हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा (Himachal BJP organization minister Pawan Rana) को पंजाब भाजपा के संगठन मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी (Additional responsibility of organization minister of Punjab BJP) भी सौंप दी गई है. यह निर्णय पंजाब के संगठनमंत्री (Organizing Minister of Punjab) को चुनावों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में जिम्मेदारी सौंपने के बाद लिया गया है. भाजपा कार्यसमिति की बैठक में जेपी नड्डा ने पवन राणा की जमकर तारीफ की थी.

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत हमीरपुर जिले में Milk Processing के खोले जाएंगे 4 यूनिट

छोटे यूनिट संचालकों को सुदृढ़ करने के लिए चल रही प्राइम मिनिस्टर फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग (Micro Food Processing) को लेकर उद्योग विभाग ने हमीरपुर में कार्यशाला का आयोजन किया. योजना के तहत छोटे फूड फूड प्रोसेसिंग संचालकों को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि वे अच्छे उत्पाद अधिक संख्या में बनाकर मुनाफा कमा सकें. इनकी यूनिट के विस्तार को लेकर इन्हें फाइनेंशियल मदद (Financial Support) भी की जाएगी. उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विजय चौधरी ने कहा कि एक जिला एक प्रोडक्ट (One District One Product Scheme) योजना के तहत हमीरपुर जिले में दूध व दूध से बनी चीजों की यूनिट खोली जाएंगी. इसके लिए चार आवेदनों को बैंकों से मंजूरी मिल चुकी है.

शिमला में भारतीय मजदूर संघ का हल्ला बोल, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

भारतीय मजदूर संघ (Bhartiya Mazdoor Sangh) ने शिमला के चौड़ा मैदान (chaura maidan shimla) से लेकर सचिवालय (Himachal Pradesh Secretariat) तक सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली और प्रदेश सरकार पर उनकी मांगों को अनसुना करने के आरोप लगाए. संघ का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. जिस वजह से मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है.

कुल्लू में पीस मील वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी पीस मील वर्कर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके चलते अब निगम की वर्कशॉप में बसों का कोई भी काम नहीं किया जाएगा. पीस मील वर्कर संघ कुल्लू (Peace Meal Employees union kullu) ने सरकार व निगम प्रबंधन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द अनुबंध में लाया जाए.

जेबीटी प्रशिक्षुओं ने किया कक्षाओं का बहिष्कार, जानिए क्या है पूरा मामला

बीएड डिग्री धारकों (BEd degree holders) को जेबीटी (JBT) भर्ती के लिए पात्र किए जाने के फैसले से जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षुओं (JBT and DLED trainees) ने सोमवार को कक्षाओं का बहिष्कार (JBT trainees boycott classes) कर दिया है और मांग की है कि कक्षा पांच तक जेबीटी को ही कंसीडर किया जाए (Only JBT should be considered till class five) न कि बीएड धारकों को.

पीजी कॉलेज ऊना में छात्र गुटों में खूनी संघर्ष, 4 छात्र हुए लहूलुहान

पीजी कॉलेज ऊना में सोमवार सुबह छात्र (clash between students in UNA College) गुटों में खूनी संघर्ष देखने को मिला. इस खूनी संघर्ष में 4 छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हुए हैं, जिसके बाद इन छात्रों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) ले जाया गया. वहीं, पुलिस कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV footage of students fight) की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: Weather Update of Himachal : दक्षिण भारत में बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल

Last Updated : Nov 29, 2021, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.