सोलन: जिला सोलन में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज से 2 अक्टूबर तक एक अभियान चलाया जा रहा (TB Eradication Program in Solan) है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर टीबी के शक के दायरे में आने वाले लोगों के टेस्ट कर उनकी जांच करेगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में बनाई गई टीमों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका (TB awareness campaign in Himachal) है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य विभाग सोलन डॉ. अजय सिंह ने बताया कि टीबी उन्मूलन को लेकर हिमाचल सरकार द्वारा 12 सितंबर से 2 अक्टूबर तक घर-घर जाकर टीबी के शक के दायरे में आने वाले लोगों के टेस्ट लिए जाएंगे ताकि टीबी के मरीजों की संख्या को कम किया जा सके. डॉ. अजय सिंह ने बताया कि इस अभियान को लेकर जिले में 200 टीमें बनाई गई हैं जिसमें मेजर और माइनर टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि हर टीम में दो-दो सदस्य शामिल किए गए (Health worker awaring people about TB in Solan) हैं.
जिसमें आशा वर्कर,आंगनवाड़ी वर्कर और नर्सिंग स्टूडेंट्स शामिल हैं. उन्होंने कहा कि टीबी की रोकथाम को लेकर इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता शिविर जिले में आयोजित किए गए हैं. लेकिन इस अभियान के माध्यम से घर-घर में स्वास्थ्य विभाग की टीम दस्तक देगी और पता लगाएगी कि कितने मरीज जिले में टीबी के शक के दायरे में आते हैं. वहीं उनके सैंपल लेकर इनकी जांच भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: शिमला में टीबी मुक्त अभियान शुरू, आशा वर्कर घर-घर जाकर कर रही लोगों को जागरूक