सोलन/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कल होने वाली कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की (Priyanka Gandhi rally in Solan) परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली के रैली स्थल का जायजा लिया.
सुक्खू ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस तो पहले से चल रही है. एक ट्रेन की पटरी कांग्रेस पार्टी ने बनाई थी. मोदी जी ने कहा था कि यहां 50 साल पहले ट्रेन की पटरी का शिलान्यास हुआ था. जिसको कहते नंगल, अम्ब, तलवाड़ा आज तक प्रधानमंत्री जी के 8 साल हो गए तलवाड़ा तक रेलवे लाइन नहीं पहुंच पाई है. सुक्खू ने कहा कि ट्रेन का स्वरूप बदला है यह तो विकास है जो निरंतर चलता रहता है.
मीडिया से बातचीत में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितनी भी रैलियां हिमाचल प्रदेश में कर लें उससे हिमाचल में भाजपा का कुछ भी होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता को कोई भी फर्क नहीं इनकी रैलियों से नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार का हिमाचल प्रदेश की सत्ता से जाना तय है और इसके लिए कांग्रेस एकजुटता के साथ हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ने वाली है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई बेरोजगारी का जवाब कांग्रेस इन चुनावों में आम जनता के माध्यम से भाजपा को देने वाली है.
बता दें कि कल सोलन शहर के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली होने वाली है ऐसे में सभी प्रदेश के तमाम बड़े नेता सोलन का दौरा कर रहे हैं इसी कड़ी में सुखविंदर सिंह सुक्खू सोलन पहुंचे हैं वहीं आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का भी सोलन पहुंचने का कार्यक्रम है,उनके साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री,शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, कुसुम्पटी विधानसभा के विधायक अनिरुद्ध सिंह और अन्य नेताओं के आने का कार्यक्रम है.
वहीं, सुजानपुर के विधायक व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा (MLA Rajinder Rana on BJP) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक बार फिर से हिमाचल वासियों को निराश कर गए हैं. न तो उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर जनता को सफाई दी है और न ही कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का ऐलान किया है. पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडरों की बढ़ती कीमतें वापस लेने का कोई ऐलान भी उन्होंने नहीं किया, लेकिन उनकी रैली पर प्रदेश सरकार ने सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए जरूर फूंक डाले हैं.
राजेंद्र राणा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि समाचार पत्रों में यह खबरें खूब छपाई गई कि ऊना हमीरपुर रेल लाइन का प्रधानमंत्री जी शिलान्यास करने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा न करके एक बार फिर से हमीरपुर जिले की जनता को निराश किया है. इससे हमीरपुर जिले की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सेना में नियमित भर्ती के इच्छुक हजारों नौजवान प्रधानमंत्री के आगमन से यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि वह अग्निवीर योजना की बजाय यहां के बहादुर जवानों को सेना में नियमित नौकरी का मार्ग प्रशस्त करने का ऐलान करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा न करके हिमाचल प्रदेश की जनता और यहां के नौजवानों को निराश किया है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव के तहत चुनाव अयोग हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से टल रहा है, क्योंकि केंद्र सरकार को यह खुफिया रिपोर्ट पहुंच चुकी है कि हिमाचल में भाजपा सरकार की वापसी नामुमकिन है और प्रदेश की जनता चार उप चुनावों की तरह भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा में देरी किया जाना भाजपा की घबराहट का हिस्सा है, लेकिन देरी करने के बावजूद भी भाजपा को कुछ हासिल होने वाला नहीं है, क्योंकि प्रदेश की जनता के सब्र का पैमाना अब छलक चुका है और जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का पूरा मन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें- हार से डर रही है भाजपा, इसलिए हर जिले में करवा रही प्रधानमंत्री के दौरे: प्रतिभा सिंह