ETV Bharat / city

हिमाचल के हर कोने में पहुंच रहा खादी, युवाओं को किया जा रहा जागरूक: उद्योग मंत्री

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Industries Minister Bikram Singh Thakur) की अध्यक्षता में डॉ यशवंत सिंह परमार नौणी विश्वविद्यालय (Dr Yashwant Singh Parmar Nauni University) में राज्यस्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि बेरोजगार युवा खादी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर युवाओं किसी भी तरह से सरकार से सहायता की जरूरत हो वे अपनी बातों को सामने रख सकते हैं.

state level awareness camp
नौणी विश्वविद्यालय में राज्यस्तरीय जागरूकता शिविर में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर.
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 5:32 PM IST

सोलन: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डॉ यशवंत सिंह परमार नौणी विश्वविद्यालय (Dr Yashwant Singh Parmar Nauni University) में राज्यस्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने की. सबसे पहले मंत्री बिक्रम ठाकुर ने नौणी विश्विद्यालय में लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन कर विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से बात की. वहीं, उन्हें आश्वासन भी दिया कि भविष्य में अगर उन्हें किसी भी तरह से सरकार से सहायता की जरूरत हो तो वे सीधे सरकार के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं.

इस मौके पर श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में खादी वेहतरीन ढंग से कार्य कर रहा हैं जो भी सरकार लोगों को सुविधा दे रही है. उसके लिए समय समय पर कैम्प लगाकर जानकारी भी दी जाती है. हिमाचल का ऐसा कोई कोना नहीं जहां कार्य नहीं हो रहा है. इसी संबंध में सोलन में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में बेनिफिशरी ने भी अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी दिल्ली तलब, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

लोगों को खादी के प्रति जागरूक करने और लोग खादी के साथ जुड़े और युवाओं को किस तरह से सुविधा दी जाती है. इसके बारे में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. बेरोजगार युवा खादी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. फर्स्ट ग्राउंड ब्रेकिंग इन्वेस्टर्स मीट के जरिये की जा चुकी है और अगले माह में सेकेंड ब्रेकिंग की जानी है, जिसमें में 15 हजार करोड़ की जमीनी स्तर पर इन्वेस्टमेंट की जाएगी, जिसके तहत प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: जंगलों में लगने वाली आग की सूचना सीधे बीट गार्ड को मिलेगी, NIT हमीरपुर के विशेषज्ञ कर रहे हैं शोध

सोलन: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डॉ यशवंत सिंह परमार नौणी विश्वविद्यालय (Dr Yashwant Singh Parmar Nauni University) में राज्यस्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने की. सबसे पहले मंत्री बिक्रम ठाकुर ने नौणी विश्विद्यालय में लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन कर विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से बात की. वहीं, उन्हें आश्वासन भी दिया कि भविष्य में अगर उन्हें किसी भी तरह से सरकार से सहायता की जरूरत हो तो वे सीधे सरकार के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं.

इस मौके पर श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में खादी वेहतरीन ढंग से कार्य कर रहा हैं जो भी सरकार लोगों को सुविधा दे रही है. उसके लिए समय समय पर कैम्प लगाकर जानकारी भी दी जाती है. हिमाचल का ऐसा कोई कोना नहीं जहां कार्य नहीं हो रहा है. इसी संबंध में सोलन में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में बेनिफिशरी ने भी अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी दिल्ली तलब, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

लोगों को खादी के प्रति जागरूक करने और लोग खादी के साथ जुड़े और युवाओं को किस तरह से सुविधा दी जाती है. इसके बारे में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. बेरोजगार युवा खादी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. फर्स्ट ग्राउंड ब्रेकिंग इन्वेस्टर्स मीट के जरिये की जा चुकी है और अगले माह में सेकेंड ब्रेकिंग की जानी है, जिसमें में 15 हजार करोड़ की जमीनी स्तर पर इन्वेस्टमेंट की जाएगी, जिसके तहत प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: जंगलों में लगने वाली आग की सूचना सीधे बीट गार्ड को मिलेगी, NIT हमीरपुर के विशेषज्ञ कर रहे हैं शोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.