कसौली/सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से निपटने के लिए जारी किए गए आदेशों के बाद रात से प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में नाका लगाया जाएगा. इस दौरान हाई लोड एरिया व बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कोविड-ई पास जांचे जाएंगे.
इस व्यवस्था का जायजा लेने के लिए देर शाम परवाणू के टीटीआर चौक पर पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव व उमण्डलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान पहुंचे और कई प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए.
बता दें कि सरकार के आदेशानुसार सोलन जिला में 10 बजे से कर्फ्यू व नई बंदिशें लागू हो गई हैं. इन बंदिशों के अनुसार ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को प्रवेश मिलेगा. इसी के साथ बसों में आने वाले लोगों पर भी यह नियम लागू होंगे और बसों में भी जांच की जाएगी.
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोलन ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का आदेशानुसार निरीक्षण करने बाद ही बैरियर से प्रवेश मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि नए बैरियर पर लोगों को बिना बाधा प्रवेश के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. बैरियर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है. लोगों को ऑनलाइन अनुमति पत्र दिखाने, सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार दस्तावेज व क्यूआर कोड कि पहचान होने पर ही आगे जाने की अनुमति होगी. सरकारी गाइड लाइन के आनुसार मालवाहक वाहनों व ढाबों व अन्य छूट वाले कारोबारियों को बिना अनुमति प्रवेश मिलेगा.
अतिरिक्त पुलिस बल होगा तैनात
बुधवार से बैरियर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा, जोकि शिफ्टों में कार्य करेगा. एसपी सोलन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का परवाणू एक औद्योगिक क्षेत्र है और यहां पर उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारी के साथ लगते हरियाणा राज्य में रहते हैं. ऐसे में उन्हें कंपनी के प्रवेश पत्र, आईकार्ड पर प्रवेश करने दिया जाएगा. इसी प्रकार से यहां पर दुकानदारों को भी आई कार्ड देख कर आने जाने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की युवती की नशे की ओवरडोज से अमृतसर में मौत, अपाहिज मां बाप की थी इकलौती बेटी