सोलन: कालका-शिमला एनएच पर लंबे समय से लग रहे जाम से पर्यटकों को बचाने के लिए सोलन पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. पुलिस प्रशासन ने फेसबुक और ट्विटर पर ऑफिशियल अकाउंट बनाया है, जिसमें हाईवे के बारे में पल-पल का अपडेट दिया जा रहा है.
बता दें कि जाम से निपटने के लिए पुलिस के 25 जवानों की तैनाती की गई है, जो सोशल मीडिया पर भी जानकारी दे रहे हैं. पर्यटन सीजन के चलते नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग रहा है. ऐसे में पर्यटक परेशान न हों और उनकी यात्रा सुखद हो, इसलिए पुलिस ने सोशल मीडिया का रास्ता अपनाया है.
![Solan Police use social media for traffic problem](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3545082_anjali.png)
हिमाचल-हरियाणा सीमा पर परवाणू में बने टोल बैरियर में पंजीकृत वाहनों की संख्या पर नजर डालें तो रोजाना चार हजार बाहरी राज्यों के वाहन पंजीकृत हो रहे हैं. वहीं, वीकेंड में वाहनों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच जाती है. टोल बैरियर पर सिर्फ बाहरी राज्यों की नंबर प्लेट वाले वाहनों को ही रोका जा रहा है, जिसमें हिमाचली नंबर लगे वाहनों का प्रवेश निशुल्क है.
![Solan Police use social media for traffic problem](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3545082_anjali2.jpg)
कालका-शिमला एनएच संकरा होने की वजह से फोरलेन का कार्य चल रहा है. वाहनों की अधिक संख्या और वाहन चालकों की जल्दी के कारण मार्ग पर जाम लग रहा है. कई वाहन चालक एनएच पर अपनी साइड वाली लाइन को छोड़कर तीसरी लाइन बना देते हैं. ऐसे में सामने से आ रहे वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं मिलती और मार्ग जाम हो रहा है.
![Solan Police use social media for traffic problem](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3545082_anjali-3.jpg)
एएसपी सोलन शिव कुमार ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए एनएच पर लगने वाले जाम की जानकारी फेसबुक व ट्विटर पर सोलन पुलिस के पेज के जरिये दी जा रही है. इसके अलावा राहगीरों से एनएच पर सफर करते समय एकतरफा लाइन में अपने वाहनों को चलाएं और एनएच किनारे अपने वाहनों को खड़ा न करें और शराब का सेवन कर वाहन न चलाने की हिदायत दी है.