सोलन: नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की मुहिम रंग ला रही है. जिला में नशे का काला कारोबार करने वालों की कमर तोड़ने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने एक युवक की निशानदेही पर दिल्ली से चिट्टा सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
सोलन पुलिस शहर में नशे का काला कारोबार कर रहे तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आए दिन पुलिस नशे के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने 2 मई को पकड़े गए एक युवक की निशानदेही पर दिल्ली से चिट्टा सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें सोलन पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर से एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: 'आश्रय को टिकट देना मंडी की जनता से मजाक, 'आया राम गया राम' ने हिमाचल का नाम किया बदनाम'
एएसपी शिव कुमार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछली 2 मई को सोलन पुलिस की टीम ने दिउघाट में हमीरपुर निवासी अमित कुमार से 11.45 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह यह चिट्ठा दिल्ली में एक नाइजीरियन से लाया था.
ये भी पढ़ें: वीरभद्र के साथ था सिर्फ नीतिगत टकराव, सुखराम बोले- आश्रय के साथ 'राजा' का आशीर्वाद
एएसपी शिव कुमार ने बताया कि इसी आधार पर सोलन पुलिस की एक टीम दिल्ली गई और उत्तम नगर दिल्ली से युवक की निशानदेही पर करीब 35 साल के एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार करके लाई है. फिलहाल अभी आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.