सोलन: शहर को नगर निगम का दर्जा दिलवाने के लिए सोलन नगर निगम संघर्ष समिति दो वर्षों से लगातार संघर्ष करती आ रही है. संघर्ष समिति के सदस्यों ने समिति के स्थापना दिवस पर इस मुहिम को भविष्य में भी जारी रखने का अह्वान किया है. समिति ने यह भी निर्णय लिया की जब तक सोलन को नगर निगम का दर्जा नहीं दिया जाता है तब तक संघर्ष करते रहेंगे.
नगर निगम संघर्ष समिति सोलन ने दूसरे स्थापना दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके मनाया. जिसमे माल रोड पर समिति ने पिछले 2 वर्षों के दौरान किए गए संघर्ष को लेकर बैनर लगाए और लोगों को इस संबंध में जानकारी दी गई.
नगर निगम संघर्ष समिति के संस्थापक राकेश पंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि समिति का संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सोलन के साथ अन्याय किया है. जिसको लेकर समिति पिछले 2 साल से संघर्ष कर रही है. भाजपा ने भी सोलन को नगर निगम बनाने का मामला अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया था, लेकिन शहर के लोगों की यह मांग पूरी नहीं हो पाई है. समिति जल्द ही इस मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेगी और सीएम से मांग को पूरा करने का आग्रह करेगी.