ETV Bharat / city

सोलन DC ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, स्वच्छ हिमाचल अभियान में सहयोग की अपील - नगर परिषद नालागढ़

सोलन डीसी कृतिका कुल्हारी ने नालागढ़ में पदाधिकारियों के साथ की. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छ हिमाचल अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ लोगों को इस दिशा में इस तरह जागरूक बनाना है.

solan dc meeting
solan dc meeting
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 8:51 PM IST

सोलन: उपमंडल नालागढ़ में डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों और नगर परिषद नालागढ़ और बद्दी के पदाधिकारियों से बैठक की. इस दौरान डीसी सोलन ने कहा कि 9 अगस्त, 2021 से शुरू होने वाले स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दें.

उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने कहा कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छ हिमाचल अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ लोगों को इस दिशा में इस तरह जागरूक बनाना है. उन्होंने कहा कि अपने घर की साफ-सफाई के साथ लोग अपने आसपास की स्वच्छता को जीवन का लक्ष्य मानकर चलें. इस दिशा में स्थानीय शहरी निकायों एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

सोलन डीसी ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक हैं और स्वच्छता को अपनाकर हम सशक्त आर्थिक विकास की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. उन्होंने इस क्षेत्र में औद्योगिक स्वच्छता की तरफ विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक ईकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट का वैज्ञानिक निष्पादन आवश्यक है ताकि पर्यावरण के साथ-साथ जल संरक्षण भी सुनिश्चित हो सकें.

सोलन डीसी ने कहा कि अभियान के तहत नालागढ़ उपमंडल में कस्बों एवं ग्राम पंचायतों में कूड़े-कचरे की सफाई की जाएगी. जल स्त्रोतों को स्वच्छ किया जाएगा, राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तरीय राजमार्गों के आसपास, आवासीय एवं विभागीय परिसरों, अस्पतालों एवं सैप्टिक टैंकों आदि की सफाई की जाएगी. उपायुक्त ने सभी से आग्रह किया कि स्वच्छता के साथ-साथ हम सभी को कोविड-19 से बचाव की दिशा में भी जागरूक रहना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी निर्वाचित प्रतिनिधि महत्वपूर्ण हैं.

अगर आमजन कोविड-19 बचाव प्रोटोकॉल एवं नियमों का पालन करें तो कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. सोलन डीसी ने कहा कि अपने-अपने पंचायत एवं वार्ड क्षेत्र में इहप किसी को खांसी, जुखाम, बुखार जैसे लक्षण हैं तो इनका कोविड परीक्षण सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए. उन्होंने आग्रह किया कि कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति को मानकों के अनुसार क्वारंटाइन किया जाए और उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच करवाई जाए.

डीसी सोलन ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय शहरी निकायों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सही प्रकार से मास्क पहनने, बार-बार अपने हाथ साबुन से धोने और सोशल डिस्टेंसिंग नियम के बारे में जागरूक बनाएं. इस अवसर पर बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम और स्वच्छता के विषय में अपने अपने सुझाव दिए.

ये भी पढे़ं- बड़ा ऐलान: हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार को एक करोड़ का इनाम देगी हिमाचल सरकार

सोलन: उपमंडल नालागढ़ में डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों और नगर परिषद नालागढ़ और बद्दी के पदाधिकारियों से बैठक की. इस दौरान डीसी सोलन ने कहा कि 9 अगस्त, 2021 से शुरू होने वाले स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दें.

उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने कहा कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छ हिमाचल अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ लोगों को इस दिशा में इस तरह जागरूक बनाना है. उन्होंने कहा कि अपने घर की साफ-सफाई के साथ लोग अपने आसपास की स्वच्छता को जीवन का लक्ष्य मानकर चलें. इस दिशा में स्थानीय शहरी निकायों एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

सोलन डीसी ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक हैं और स्वच्छता को अपनाकर हम सशक्त आर्थिक विकास की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. उन्होंने इस क्षेत्र में औद्योगिक स्वच्छता की तरफ विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक ईकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट का वैज्ञानिक निष्पादन आवश्यक है ताकि पर्यावरण के साथ-साथ जल संरक्षण भी सुनिश्चित हो सकें.

सोलन डीसी ने कहा कि अभियान के तहत नालागढ़ उपमंडल में कस्बों एवं ग्राम पंचायतों में कूड़े-कचरे की सफाई की जाएगी. जल स्त्रोतों को स्वच्छ किया जाएगा, राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तरीय राजमार्गों के आसपास, आवासीय एवं विभागीय परिसरों, अस्पतालों एवं सैप्टिक टैंकों आदि की सफाई की जाएगी. उपायुक्त ने सभी से आग्रह किया कि स्वच्छता के साथ-साथ हम सभी को कोविड-19 से बचाव की दिशा में भी जागरूक रहना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी निर्वाचित प्रतिनिधि महत्वपूर्ण हैं.

अगर आमजन कोविड-19 बचाव प्रोटोकॉल एवं नियमों का पालन करें तो कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. सोलन डीसी ने कहा कि अपने-अपने पंचायत एवं वार्ड क्षेत्र में इहप किसी को खांसी, जुखाम, बुखार जैसे लक्षण हैं तो इनका कोविड परीक्षण सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए. उन्होंने आग्रह किया कि कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति को मानकों के अनुसार क्वारंटाइन किया जाए और उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच करवाई जाए.

डीसी सोलन ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय शहरी निकायों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सही प्रकार से मास्क पहनने, बार-बार अपने हाथ साबुन से धोने और सोशल डिस्टेंसिंग नियम के बारे में जागरूक बनाएं. इस अवसर पर बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम और स्वच्छता के विषय में अपने अपने सुझाव दिए.

ये भी पढे़ं- बड़ा ऐलान: हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार को एक करोड़ का इनाम देगी हिमाचल सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.