सोलन: जिला में शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने प्रेस वार्ता का आयोजन करके भाजपा नेताओं पर जुबानी हमला बोला है. अंकुश सूद ने कहा कि भाजपा का नाम भारतीय जनता पार्टी नहीं अब भारतीय जुमला पार्टी रख देना चाहिए, क्योंकि आज कल भाजपा के नेता पूरी तरह से बौखला चुके हैं.
शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने कहा कि कांग्रेस पर भाजपा ने आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ताओं ने धारा-144 की अवहेलना की है, लेकिन अगर वो अपने इस आरोप को साबित कर देंगे तो वो शहरी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा मंत्री राजीव सैजल ने नियमों को अनदेखा करके भीड़ जुटा कर उद्घाटन किया और BJP के कार्यकर्ताओं ने सरकारी रेस्ट हाउस में नारे बाजी की.
अंकुश सूद ने कहा कि भाजयुमो द्वारा शहर में रैली निकाल कर चाइना मेड सामान का बहिष्कार किया गया और सरे आम कानून की धज्जियां उड़ाई गई. ऐसे में कार्रवाई भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर होनी चाहिए थी, लेकिन उल्टा भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके द्वारा धारा-144 की अवहेलना की गई है.
शहरी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी माता शूलिनी को लेकर गंदी राजनीति करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस ईंट का जवाब पत्थर से देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब ये साबित करे कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धारा-144 का उल्लंघन की है. वहीं, अगर बीजेपी आरोप सबित नहीं कर पाई, तो वो मानहानि का दावा करेंगे.
अंकुश सूद ने कहा कि भाजपा द्वारा उपायुक्त को दी गई लिस्ट में उन लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं, जो अपने बिस्तर से हिल भी नहीं सकते और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मां शूलिनी के मंदिर में कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता नहीं गया औरल न ही धारा-144 की उल्लंघन की है.
बता दें कि पिछले दिनों भाजपा द्वारा उपायुक्त सोलन को ज्ञापन सौंपा और उसमे कुछ कांग्रेस पदाधिकारियों पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने शूलिनी मेले के दौरान कानून की धज्जियां उड़ाई और धारा-144 का उलंघन किया है.
ये भी पढ़ें: कामधेनु गोसदन में भूखा रहने को मजबूर बेजुबान, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार