ETV Bharat / city

आशुतोष वैद्य ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलेः जमीनी स्तर पर नहीं किया कोई अहम कार्य - आशुतोष वैद्य कांग्रेस पर

नालागढ़ में सोलन भाजपा अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में सिर्फ भ्रम फैलाने के अलावा जमीनी स्तर पर कोई भी अहम कार्य नहीं किया.

solan bjp president ashutosh
solan bjp president ashutosh
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:37 PM IST

सोलनः जिला सोलन के उपमंडल नालागढ़ में बीजेपी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के माध्यम से जिला भर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में किए गए जनहित के कार्यों के बारे में बताया गया.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला सोलन भाजपा अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने पहले तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को उनके जन्म दिवस पर बधाई दी और प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि महामारी के दौर में सिर्फ भ्रम फैलाने के अलावा जमीनी स्तर पर कोई भी अहम कार्य नहीं किया.

'कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार सजग'

जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार सजग है और यही कारण है कि सीएम जयराम ठाकुर ने विधान सभा सत्र को रद्द कर सभी कार्यक्रम स्थगित किए है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि दिवाली के बाद हिमाचल में कोरोना ने जोर पकड़ लिया है और सरकार ने समारोह में पचास लोगों के होने का नियम लागू किया है जिसका सभी पालन करें. दो गज की दूरी जरूरी रखे, मास्क का प्रयोग करें.

कोरोना काल में बांटी राशन की किटें

जिला भाजपा ने कोरोना काल में 12 हजार 583 लोगों को राशन की किटें बांटी है. एक लाख 63 हजार 251 लोगों को मास्क बांटे है. भाजपा महिला विंग ने 63 हजार दो सौ बीस मास्क तैयार करके लोगों में वितरित किए है.

आशुतोष वैद्य ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने दावा किया कि सभी मंडलों में भाजपा के बीडीसी अध्यक्ष बनेंगे. जनता कांग्रेस के नीतियों से भली भांति अवगत है और हाल ही में सोलन में हुए जिला उपभोक्ता और विपणन संघ के चुनाव में भाजपा ने 9 सीटों पर कब्जा किया है. 8 सीटों पर कांग्रेस को उतारने के लिए अपना उम्मीदवार तक नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा का शीतकालीन सत्र न करने का निर्णय उचित एवं सामयिक: धूमल

सोलनः जिला सोलन के उपमंडल नालागढ़ में बीजेपी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के माध्यम से जिला भर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में किए गए जनहित के कार्यों के बारे में बताया गया.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला सोलन भाजपा अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने पहले तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को उनके जन्म दिवस पर बधाई दी और प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि महामारी के दौर में सिर्फ भ्रम फैलाने के अलावा जमीनी स्तर पर कोई भी अहम कार्य नहीं किया.

'कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार सजग'

जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार सजग है और यही कारण है कि सीएम जयराम ठाकुर ने विधान सभा सत्र को रद्द कर सभी कार्यक्रम स्थगित किए है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि दिवाली के बाद हिमाचल में कोरोना ने जोर पकड़ लिया है और सरकार ने समारोह में पचास लोगों के होने का नियम लागू किया है जिसका सभी पालन करें. दो गज की दूरी जरूरी रखे, मास्क का प्रयोग करें.

कोरोना काल में बांटी राशन की किटें

जिला भाजपा ने कोरोना काल में 12 हजार 583 लोगों को राशन की किटें बांटी है. एक लाख 63 हजार 251 लोगों को मास्क बांटे है. भाजपा महिला विंग ने 63 हजार दो सौ बीस मास्क तैयार करके लोगों में वितरित किए है.

आशुतोष वैद्य ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने दावा किया कि सभी मंडलों में भाजपा के बीडीसी अध्यक्ष बनेंगे. जनता कांग्रेस के नीतियों से भली भांति अवगत है और हाल ही में सोलन में हुए जिला उपभोक्ता और विपणन संघ के चुनाव में भाजपा ने 9 सीटों पर कब्जा किया है. 8 सीटों पर कांग्रेस को उतारने के लिए अपना उम्मीदवार तक नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा का शीतकालीन सत्र न करने का निर्णय उचित एवं सामयिक: धूमल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.