ETV Bharat / city

कैसे चंद सेकेंड में आसमानी बिजली गिरने से धराशाई हुआ पेड़, देखें वीडियो

माल्याण के धोबी घाट में अचानक आसमानी बिजली गिरी और देखते ही देखते एक पेड़ धराशायी हो गया. गनीमत रही कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, जबकि साथ मे ही कई मकान भी थे.

आसमानी बिजली
फोटो
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 4:51 PM IST

शिमलाः हिमाचल में पिछले दो दिन से गर्जना के साथ बारिश हो रही है. बुधवार को राजधानी शिमला में दिन भर तेज गर्जना के साथ बारिश हुई. इस दौरान माल्याण के धोबी घाट में अचानक आसमानी बिजली गिरी और देखते ही देखते एक पेड़ धराशायी हो गया.

गनीमत रही कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. जिस जगह आसामानी बिजली गिरी उस जगह कई मकान भी थे. गनीमत रही की ये बिजली मकानों पर नहीं गिरी. मकानों पर बिजली गिरने से भारी नुकसान हो सकता था. वहीं, किसी ने घर की छत से मोबाइल कैमरे से पूरी घटना का वीडियो बना लिया.

वीडियो

बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को तूफान-कड़कती आसमानी बिजली और बारिश की चेतावनी जारी की है. पिछले दिनों शिमला के कई हिस्सों में बारिश हुई थी. वहीं, आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

5 और 6 जून को प्रदेश के हमीरपुर, मंडी, शिमला, कांगड़ा, चंबा, सोलन, कुल्लू, ऊना और सिरमौर जिलों में बारिश की चेतावनी है. विभाग की ओर से लोगों को इन दिनों में घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा जा रहा है. विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि प्रदेश के मैदानी हिस्सों व पहाड़ी वाले क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- नागरिक अस्पताल मनाली का गोविंद ठाकुर ने किया का दौरा, लोगों में बांटे एन-95 मास्क

ये भी पढ़ें- COVID-19: बाहरी राज्यों से आने वाले अब ये लोग ही होंगे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन

शिमलाः हिमाचल में पिछले दो दिन से गर्जना के साथ बारिश हो रही है. बुधवार को राजधानी शिमला में दिन भर तेज गर्जना के साथ बारिश हुई. इस दौरान माल्याण के धोबी घाट में अचानक आसमानी बिजली गिरी और देखते ही देखते एक पेड़ धराशायी हो गया.

गनीमत रही कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. जिस जगह आसामानी बिजली गिरी उस जगह कई मकान भी थे. गनीमत रही की ये बिजली मकानों पर नहीं गिरी. मकानों पर बिजली गिरने से भारी नुकसान हो सकता था. वहीं, किसी ने घर की छत से मोबाइल कैमरे से पूरी घटना का वीडियो बना लिया.

वीडियो

बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को तूफान-कड़कती आसमानी बिजली और बारिश की चेतावनी जारी की है. पिछले दिनों शिमला के कई हिस्सों में बारिश हुई थी. वहीं, आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

5 और 6 जून को प्रदेश के हमीरपुर, मंडी, शिमला, कांगड़ा, चंबा, सोलन, कुल्लू, ऊना और सिरमौर जिलों में बारिश की चेतावनी है. विभाग की ओर से लोगों को इन दिनों में घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा जा रहा है. विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि प्रदेश के मैदानी हिस्सों व पहाड़ी वाले क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- नागरिक अस्पताल मनाली का गोविंद ठाकुर ने किया का दौरा, लोगों में बांटे एन-95 मास्क

ये भी पढ़ें- COVID-19: बाहरी राज्यों से आने वाले अब ये लोग ही होंगे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन

Last Updated : Jun 4, 2020, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.