ETV Bharat / city

BBN में सड़क सुरक्षा को लेकर SDM नालागढ़ ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए ये निर्देश - सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एसडीम नालागढ़ ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान एसडीएम ने नेशनल हाईवे के किनारों पर खड़े ट्रकों को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि जाम और दुर्घटनाओं को कम किया जा सके.

road safety in BBN
road safety in BBN
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 6:59 PM IST

सोलनः औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ में सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक की गई. बैठक में सड़क पर किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना घटे इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया.

एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया था. इसमें क्षेत्र में कुछ ब्लैक स्पॉट्स भी निर्धारित किए गए हैं जहां पर दुर्घटनाओं की आशंका ज्यादा रहती है और साथ ही नेशनल हाईवे के किनारों खड़े ट्रकों को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि जाम और दुर्घटनाएं ना हो.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि तय स्पीड से तेज गति से वाहन चलाने और ट्रिपलिंग और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों पर सख्ती बरती जाएगी. इसके साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के पास चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगवाए जाएंगे और दुर्घटना में होने वाली मौतों की संख्या भी दर्ज हो ताकि लोग यातायात नियमों बारे जागरूक हो सके.

एसडीएम ने विभाग को निर्देश दिए कि यातायात के नियमों के बारे में आम लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि इस मीटिंग का उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना है. इसकी सफलता सुनिश्चित करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आपसी तालमेल से कार्य करें. इस बैठक में ट्रक यूनियन, ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, एनएच विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का जयराम सरकार पर निशाना, लगाए ये आरोप

सोलनः औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ में सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक की गई. बैठक में सड़क पर किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना घटे इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया.

एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया था. इसमें क्षेत्र में कुछ ब्लैक स्पॉट्स भी निर्धारित किए गए हैं जहां पर दुर्घटनाओं की आशंका ज्यादा रहती है और साथ ही नेशनल हाईवे के किनारों खड़े ट्रकों को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि जाम और दुर्घटनाएं ना हो.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि तय स्पीड से तेज गति से वाहन चलाने और ट्रिपलिंग और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों पर सख्ती बरती जाएगी. इसके साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के पास चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगवाए जाएंगे और दुर्घटना में होने वाली मौतों की संख्या भी दर्ज हो ताकि लोग यातायात नियमों बारे जागरूक हो सके.

एसडीएम ने विभाग को निर्देश दिए कि यातायात के नियमों के बारे में आम लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि इस मीटिंग का उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना है. इसकी सफलता सुनिश्चित करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आपसी तालमेल से कार्य करें. इस बैठक में ट्रक यूनियन, ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, एनएच विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का जयराम सरकार पर निशाना, लगाए ये आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.