सोलनः प्रदेश के सामाजिक न्याय और सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने गुरुवार को सोलन में अनुसूचित जाति उप योजना की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान डॉ. सैजल ने कहा कि विकास और सशक्तिकरण एक दूसरे के पर्याय हैं और सही दिशा में किया गया विकास ही समाज के विभिन्न वर्गों के सशक्तिकरण का माध्यम बनता है.
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का सशक्तिकरण संतुलित आर्थिक विकास के लिए भी जरूरी है कि विभिन्न विभाग समन्वय के साथ कार्य करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय को बेहतर बनाया जाए ताकि विकास की विभिन्न योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए संतुलन बना रहे.
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं विशेषकर अनुसूचित जाति उप योजना के तहत कुल बजट का समुचित प्रतिशत उपलब्ध करवा रही है. आवंटित बजट का उपयोग सही तरीके से किया जाना चाहिए ताकि पात्रों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति उप योजना के तहत आवंटित बजट की जानकारी राज्य स्तर पर विभागाध्यक्षों के साथ-साथ जिला स्तर पर कार्यरत अधिकारियों को भी समय पर दी जानी चाहिए.
डॉ. सैजल ने निर्देश दिए कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन में वाणिज्य खण्ड के निर्माण को जल्द शुरू किया जाए और इस कार्य के लिए विभिन्न सम्बद्ध विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें. उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए चयनित स्थल से सम्बन्धित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए.
वहीं, बैठक में जानकारी दी गई कि साल 2019-20 में अनुसूचित जाति उप योजना के तहत सोलन जिला में विभिन्न विभागों द्वारा 66.34 करोड़ रुपए व्यय किए गए. वित्त वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति उप योजना के तहत जिला में 94.05 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के परिजनों समेत संपर्क में आए अन्य लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
ये भी पढ़ें- जयराम के 'दरबार' में शामिल हुए 3 मंत्री, यहां जानें तीनों का राजनीतिक सफर