सोलन: पर्यटन नगरी चायल से कुछ दूरी पर स्थित साधुपुल इलाके में बने होटल और घरों को खाली करवाने के आदेश जिला प्रशासन ने जारी कर दिए हैं. यहां पर बने भवन कभी भी ध्वस्त हो सकते हैं. प्रशासन के नोटिस मिलने के बाद लोगों ने अपने घरों से सामान समेटा शुरू कर दिया है.
भारी बारिश के कारण साधुपुल नाले का पानी और पहाड़ से गिरा मलबा लोगों के घरों में आ गया था. जिससे करीब 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. नाले के पानी और मलबे की चपेट में होटल का एक कर्मचारी आ गया था. जिसका उपचार शिमला अस्पताल में चल रहा है. जबकि दिल्ली के पर्यटक की कार मलबे के कारण करीब 40 फुट गहरी खाई में जा गिरी थी.
ये भी पढ़ें: शिमला में ही रहेगा सेना प्रशिक्षण कमान का मुख्यालय, मेरठ शिफ्ट करने की अटकलों पर विराम
साधुपुल में बने इस नाले का निरीक्षण करने सर्कल पटवारी ने इलाके में हुई तबाही की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी है. रिपोर्ट में यह जिक्र किया गया है कि नाले में बड़े-बड़े पत्थर की कई चट्टानें फंसी हैं जो कभी भी पानी के तेज बहाव के चलते नीचे लुढ़क सकती है. पटवारी की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने इलाके में मौजूद होटल और घरों को खाली करने का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें: पिरडी शाहनू मेला में पधारे देवता वीरनाथ, सांस्कृतिक संध्या पर कलाकारों ने पेश किए कार्यक्रम
मामले में एसडीएम संजीव धीमान ने कहा कि साधुपुल में घरों व होटलों को खाली करने को लेकर नोटिस चस्पा की गई है. ताकि जान और माल का कोई नुकसान न हो. साथ ही नाले में फंसे पत्थरों को तोड़ने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है.