सोलन: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान का जिला सोलन से शनिवार को शुभारंभ किया जाएगा. आयोजित प्रेस वार्ता के मंदिर निधि समर्पण के कोषाध्यक्ष गुरदीप साहनी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले इस अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है.
119 पंचायतों और 1047 गांव को चिन्हित किया गया
कोषाध्यक्ष गुरदीप साहनी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर प्रत्येक हिंदू परिवार का योगदान हो, इसके लिए राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के साथ विश्व हिंदू परिषद भी सहयोग कर रही है. जिला में 119 पंचायतों और 1047 गांव को चिन्हित किया गया है. जिनमें जन जागरण अभियान के तहत 72,583 घरों तक पहुंचा जाएगा.
27 फरवरी तक चलेगा अभियान
जिला में 27 फरवरी तक यह अभियान चलने वाला है. सोलन में रथ यात्रा भी निकाली जाएगी, वहीं घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से अंशदान भी लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कूपन के माध्यम से लोगों से अंशदान लिया जाएगा. लोग ऑनलाइन माध्यम से भी अंशदान कर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर बदलेगा मौसम, 23 और 24 जनवरी को हो सकती है बर्फबारी