सोलन: राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma in Himachal) ने दून विस क्षेत्र के मंधाला में शिकरत कर विशाल जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को सबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आंनद शर्मा ने कहा कि आज हिमाचल में और देश के कई सवाल है.
आनंद शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से हिमाचल आगे नहीं बढ़ा, महंगाई और बरोजगारी ने प्रदेश की नहीं देश को तोड़कर रख दिया है. बच्चों के लिए रोजगार नहीं है, देश में आर्थिक मंदी है. केंद्र व प्रदेश सरकार को रोजगार के बारे में सोचना चाहिए और योजनाएं बने जिससे आने वाले समय में रोजगार के अवसर सुनिश्चित हों.
आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास के मोर्चे पर फिसड्डी साबित (Anand Sharma in solan) हुई है. जिन वायदों व लुभावने आश्वासनों को लेकर केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार सत्तारूढ़ हुई थी वह वायदे हवा हो गए. विकास ने नाम पर भाजपा सरकारों ने जनता को बेरोजगारी और मंहगाई के अलावा कुछ नहीं दिया. हर साल 2 करोड़ रोजगार का वायदा था कर सत्ता में आई भाजपा ने 8 साल में युवाओं को धक्के खाने के अलावा कुछ नहीं दिया.
उन्होंने जनसभा में उमड़ी भीड़ को लेकर कहा कि दून हल्के में हाल ही में तय हुए (Anand Sharma on jairam government) कार्यक्रम में अगर इतनी भीड़ उमड़ी है तो यह दर्शाती है कि दून में चौधरी राम कुमार की जीत निश्चित है. उन्होंने पूर्व विधायक राम कुमार की मांग पर करीब 35 लाख रुपये हल्के के विकास को दिए. जिसमें दुर्गा स्पोर्टस क्लब मंधाला को 10 लाख, सामुदायिक भवन बनलगी के लिए 10 लाख, ढेला को साढ़े सात लाख व थाना को साढ़े सात लाख रुपये देने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- शिमला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत