सोलन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने धारा 118 से छेड़छाड़ के आरोपों को निराधार बताया है. राजीव सैजल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 5 साल में कोई काम नहीं किया था. हमारी सरकार अब प्रदेश में नए उद्योग लाने का प्रयास करी रही है, इसलिए कांग्रेस बेबुनियाद बातें कर रही है.
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि इन्वेस्टर मीट के जरिए पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. हिमाचल सरकार ने 30 करोड़ के एमओयू भी साइन किए हैं जिससे लोगों को रोजगार मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन्वेस्टर मीट पर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है.
राजीव सैजल ने कहा कि संसाधन की कमी की वजह से हिमाचल सरकार को बार-बार कर्ज उठाना पड़ रहा है. इन्वेस्टर मीट से नए संसाधन मिलेंगे और सरकार को कर्ज भी नहीं उठाना पड़ेगा.