सोलन: शुक्रवार को सोलन में आयोजित कांग्रेस की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली में परिवर्तन की प्रतिज्ञा (Priyanka Gandhi Rally in Solan) लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक के बाद एक मंच के माध्यम से भाजपा पर जुबानी हमले किए. प्रियंका गांधी ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार सिर्फ उद्योगपतियों का ही विकास कर पाई है. चाहे वह केंद्र में हो या फिर हिमाचल में. आज हिमाचल में कर्मचारी सड़कों पर है, भाजपा की सरकार ने जब कर्मचारियों की पेंशन को बंद किया था तब भी कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. वहीं, आज जब वह अपनी पेंशन की मांग कर रहे हैं तो सरकार कहती है कि उनके पास बजट नहीं है.
वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी होती जा रही है. सरकार ने जो रोजगार देने के वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए. महिलाएं आज महंगाई से परेशान हैं. सरकार ने योजना तो चला दी लेकिन महंगाई पर कंट्रोल नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि भाजपा (Priyanka Gandhi target BJP) सिर्फ अपना विकास करती है जनता किन परिस्थितियों से गुजर रही है उससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल में ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो घरों से बाहर नहीं निकलते हैं, तो उनका ध्यान विकास कार्यों की तरफ भी नहीं जाता.
प्रियंका गांधी ने माता चिंतपूर्णी, माता ज्वाला, माता बगलामुखी, माता नैना देवी को याद करते हुए हिमाचल की नारी शक्ति को यह विश्वास जताया कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को हर माह 1500 रुपये दिए जाएंगे, ताकि वह अपना खर्च चला सकें. प्रियंका गांधी ने कहा कि जब भी कोई भाजपा नेता जनता के पास आए तो यह सवाल उनसे जरूर करें कि हिमाचल के लोगों का पैसा आखिर उद्योगपतियों पर क्यों खर्चा गया.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश फौजियों की भूमि है, ऐसे में यहां का हर युवा आने वाले नेताओं से सवाल करेगा कि हिमाचल प्रदेश में विकास क्यों नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश में बदलाव का समय है चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में प्रदेश की जनता कांग्रेस को चुनें. ताकि हिमाचल प्रदेश में विकास हो सके. उन्होंने कहा कि परिवर्तन की प्रतिज्ञा लेकर प्रदेश की जनता इन चुनाव में सही निर्णय लेकर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को जीत दर्ज करवाए ताकि एक बेहतर नेतृत्व हिमाचल को मिल सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को नतीजे