सोलन: हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने सोलन में प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि हिमाचल में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार आने वाली है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए हिमाचल प्रदेश एक टूरिस्ट प्लेस की तरह है और वह यहां पर आकर घूम कर वापस जाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब और हिमाचल में बहुत बड़ा फर्क है, उन्हें पंजाब में आने के लिए 10 सालों की कड़ी मेहनत करनी पड़ी. बिट्टू ने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की एंट्री नहीं होगी, लेकिन अगली बार वह सत्ता में आ जाए इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. बिट्टू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में त्रिकोणीय मुकाबला नहीं बल्कि भाजपा कांग्रेस में सीधी टक्कर होने वाली है.
सोलन नगर निगम कर रही बेहतर कार्य: उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Tajinder Pal Singh Bittu in Solan) में जहां जहां पर उनकी नगर निगम और सरकारें हैं वहां पर जा कर यह देख देखा जा रहा है कि वहां पर किस तरह से प्रतिनिधि कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह देखने के लिए आज वे सोलन आए थे कि किस तरह नगर निगम सोलन और कांग्रेस के विधायक जनता की सेवा कर उनके कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन देशभर की निगमो लिए मिसाल बन चुकी है, ईमानदारी के साथ मेयर डिप्टी मेयर व अन्य पार्षद यहां कार्य कर रहे हैं.
सभी वादे होंगे पूरे, नहीं होगी वादाखिलाफी: उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव (Tajinder Pal Singh Bittu on aap) में कांग्रेस ने जो भी वायदे लोगों से किए है उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा,उन्होंने कहा कि समय जरूर लगेगा लेकिन सारे वादे पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि सस्ते पानी के मुद्दे को लेकर उन्होंने मेयर से बात की है और उनके द्वारा अभी सारे बिल रोक दिए गए हैं,उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने वादा किया है उसी तरह से लोगों को पानी के बिल भी आएंगे. वहीं, कूड़े के बिल को लेकर एनजीटी के रूल सामने आ रहे हैं उनके द्वारा यह कहा गया है कि कुछ ना कुछ टैक्स कूड़े के बिल पर काटने होंगे.
बड़े स्तर पर भाजपा में दो धड़े, कांग्रेस एकजुट: उन्होंने कहा कि आज भाजपा में बड़े स्तर पर बीजेपी दो धड़ों में बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं उन्हें वहां जाकर कोई भी फायदा नहीं होने वाला है वहीं, कांग्रेस को इससे कोई भी नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आज उन्होंने नगर निगम को भी यह कह दिया है कि आपने जो भी जनता से वादे किए हैं उसे समय पर पूरा करें क्योंकि उन्हीं का कामकाज देखकर विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को वोट देगी.
ये भी पढ़ें- मंडी में बोली जनता, बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार...