ETV Bharat / city

अश्वनी खड्ड में बहने लगा दूषित काला पानी, परेशान ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार - अश्वनी खड्ड में बहने लगा दूषित काला पानी

सोलन जिले के साधुपुल स्थित अश्वनी खड्ड (Sadhupul ashwani khad) का पानी का रंग काला होने के चलते क्षेत्र के लोगों मे काफी रोष व्याप्त है. शिमला की तरफ से बह रहे इस पानी के दूषित होने के चलते साधुपुल क्षेत्र के लोग इन दिनों अपने खेतों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही पशुओं को भी इस खड्ड का पानी नहीं पिला पा रहे हैं. जिसके चलते किसान सहित आम व्यक्ति काफी परेशान हैं.

ashwani khad
अश्वनी खड्ड
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 9:06 PM IST

सोलन: कंडाघाट के साधुपुल स्थित अश्वनी खड्ड (Sadhupul ashwani khad) का पानी का रंग काला होने के चलते क्षेत्र के लोगो मे काफी रोष व्याप्त है. शिमला की तरफ से बह रहे इस पानी के दूषित होने के चलते साधुपुल क्षेत्र के लोग इन दिनों अपने खेतों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही पशुओं को भी इस खड्ड का पानी नहीं पिला पा रहे हैं. जिसके चलते किसान सहित आम व्यक्ति काफी परेशान हैं. साधुपुल के रहने वाले बीडीसी सदस्य प्रवीण ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिमला की तरफ से जो पानी अश्वनी खड्ड में आ रहा है, वो इतना दूषित व काला आ रहा है कि यह पानी न ही पीने योग्य है और न ही इस पानी से खेतों में सिंचाई कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि खड्ड के साथ लगते क्षेत्र के लोग इस पानी का प्रयोग खेतों में सिंचाई करने के लिए व पशुओं को पीने के लिए इस पानी का प्रयोग करते हैं, लेकिन खड्ड में इतना दूषित पानी आ रहा है कि यह पानी न तो पीने योग्य है और न ही खेतो में सिंचाई करने लायक. गंदा पानी आने के चलते बीमारियों के बढ़ने की भी संभावना बढ़ गई है. साधुपुल क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें, ताकि समय रहते भयंकर बीमारी को फैलने से रोका जा सके.

अश्वनी खड्ड.

सोलन शहर को होती है खड्ड से सप्लाई: अश्वनी खड्ड के (Contaminated water in ashwini khad) पानी की सप्लाई सोलन शहर के लिए पीने के पानी के रूप में सप्लाई होती है. इन दिनों इस खड्ड का पानी जो कि काले रंग व दूषित आ रहा है व सोलन शहर को पानी की सप्लाई के चलते सोलन शहर में भी बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, एक्सिइन आईपीएच सोलन रविकांत शर्मा ने बताया कि इस तरह की उन्हें कोई शिकायत नहीं आई है. यदि खड्ड में दूषित पानी बह रहा है, तो इसकी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को केंद्र ने 6 माह आगे बढ़ाया, CM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

सोलन: कंडाघाट के साधुपुल स्थित अश्वनी खड्ड (Sadhupul ashwani khad) का पानी का रंग काला होने के चलते क्षेत्र के लोगो मे काफी रोष व्याप्त है. शिमला की तरफ से बह रहे इस पानी के दूषित होने के चलते साधुपुल क्षेत्र के लोग इन दिनों अपने खेतों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही पशुओं को भी इस खड्ड का पानी नहीं पिला पा रहे हैं. जिसके चलते किसान सहित आम व्यक्ति काफी परेशान हैं. साधुपुल के रहने वाले बीडीसी सदस्य प्रवीण ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिमला की तरफ से जो पानी अश्वनी खड्ड में आ रहा है, वो इतना दूषित व काला आ रहा है कि यह पानी न ही पीने योग्य है और न ही इस पानी से खेतों में सिंचाई कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि खड्ड के साथ लगते क्षेत्र के लोग इस पानी का प्रयोग खेतों में सिंचाई करने के लिए व पशुओं को पीने के लिए इस पानी का प्रयोग करते हैं, लेकिन खड्ड में इतना दूषित पानी आ रहा है कि यह पानी न तो पीने योग्य है और न ही खेतो में सिंचाई करने लायक. गंदा पानी आने के चलते बीमारियों के बढ़ने की भी संभावना बढ़ गई है. साधुपुल क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें, ताकि समय रहते भयंकर बीमारी को फैलने से रोका जा सके.

अश्वनी खड्ड.

सोलन शहर को होती है खड्ड से सप्लाई: अश्वनी खड्ड के (Contaminated water in ashwini khad) पानी की सप्लाई सोलन शहर के लिए पीने के पानी के रूप में सप्लाई होती है. इन दिनों इस खड्ड का पानी जो कि काले रंग व दूषित आ रहा है व सोलन शहर को पानी की सप्लाई के चलते सोलन शहर में भी बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, एक्सिइन आईपीएच सोलन रविकांत शर्मा ने बताया कि इस तरह की उन्हें कोई शिकायत नहीं आई है. यदि खड्ड में दूषित पानी बह रहा है, तो इसकी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को केंद्र ने 6 माह आगे बढ़ाया, CM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.