सोलन: हिमाचल प्रदेश सरकार 2 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही थी. रैली में हजारों की भीड़ पहुंची थी. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश की जनता को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश सरकार के कार्यक्रम में नालागढ़ डिप्पो से हिमाचल परिवहन निगम की 27 बसों को स्पेशल शिमला में अमित शाह की रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए भेजा गया था. जिससे रोजाना के कई रूट प्रभावित हुए. बसें न मिलने से लोगों में भारी रोष देखने को मिला.
यात्रियों ने कहा कि सरकार अपनी सहूलियत के लिए जब चाहे सरकारी वाहनों का दुरुपयोग कर रही है. वहीं, प्रदेश में जरूरत पड़ने पर मंत्रियों के लिए हेलिकाप्टर तक उपलब्ध करवा दिया जाता है पर जनता के लिए बसों को भी अपने निजी कार्यक्रमों के लिए बिना आम जनता को सूचित किए भेज दिया जाता है. गरीब लोगों के लिए परिवहन निगम की बसें सिर्फ नेताओं के लिए भीड़ इकट्ठी करने के लिए लगी हैं.
वहीं, नालागढ़ पथ परिवहन निगम के आरएम जेएस चौधरी से इस मामले को लेकर कहा कि उन्हें जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की तरफ से गाड़ियां भेजने के आदेश जारी हुए हैं. उनके डिपो की 27 गाड़ियां शिमला में कार्यक्रम के लिए गई हैं.