सोलन: हिमाचल प्रदेश में ग्राम संसद के लिए अंतिम चरण के चुनाव हो रहे हैं. बुजुर्ग, युवा और महिलाएं बढ़ चढ़कर अंतिम चरण के चुनाव में हिस्सा ले रही है. कोरोना के लिए जारी एसओपी के अनुसार ही मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग के बाद मतदाताओं को मत देने के लिए भेजा जा रहा है.
महिलाओं ने विकास के नाम पर डाला वोट
वहीं, मतदान करने आ रही महिलाओं का कहना है कि पंचायतों में प्रधान ऐसा हो समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए काम करें. वहीं, महिलाओं की समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने मतदान विकास के नाम पर किया है.
पंचायत की सभी समस्याओं का होना चाहिए निदान
महिलाओं का कहना है कि उनकी पंचायत में पीने के पानी की समस्या, खराब रास्ते की समस्या पिछले कई दशकों से देखने को मिल रही है. महिलाओं का कहना है कि प्रधान ऐसा हो जो इन सभी समस्याओं का निदान करें. महिलाओं का कहना है कि बच्चों के लिए पंचायत में खेलने की व्यवस्था होनी चाहिए. बुजुर्गों के घूमने फिरने के लिए पार्क की व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं, पंचायत के प्रत्येक गांव का एक समान विकास होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: वन मंत्री राकेश पठानिया ने परिवार सहित डाला वोट, लोगों से की ये अपील