हमीरपुर: कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के डर से अब आचार संहिता को मुद्दा बनाने का प्रयास किया जा रहा है. आचार संहिता लगने के बाद भी कांग्रेस पार्टी के नेता भाजपा में शामिल होंगे. आदर्श आचार संहिता में लगाने में देरी के विपक्ष के आरोपों के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह प्रतिक्रिया दी है. वह हमीरपुर में पंच परमेश्वर सम्मेलन के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछली दफा आचार संहिता कब लगी थी यह भी ध्यान रखना चाहिए. यह कार्य चुनाव आयोग का है.
भाजपा पर लोगों का विश्वास है. इस (Panch Parmeshwar Sammelan in Hamirpur) बार पिछली दफा से अधिक सीट जीत कर पार्टी सत्ता में आएगी. कांग्रेस के रोने धोने से कुछ नहीं होगा. आचार संहिता आज लगे या चार दिन बाद लगे इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. कांग्रेस में लोगों को विश्वास नहीं रहा है और भाजपा निश्चित तौर पर पहले से ज्यादा सीट जीत कर सत्ता में आएगी. वहीं, आजाद प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन और दावों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी को लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का हक है. पार्टी का यह पार्टी रहेगा कि कोई भी कार्यकर्ता आजाद चुनाव न लड़े. यह प्रयास किया जाएगा कि कोई भी पार्टी न छोड़े. गोवा में कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हुए है.
टिकट आवंटन के सवाल पर (Anurag Thakur in Hamirpur) उन्होंने कहा कि प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद प्रदेश चुनाव कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में हर विस क्षेत्र में प्रत्याशियों के नामों की सूची तैयार होगी. इसके बाद केंद्रीय चुनाव कमेटी को यह सूची दी जाएगी और प्रत्याशी तय होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी से कोई नेता रूष्ट न हो यह भी प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ताश के पत्तों की तरह गिरा बिलासपुर शहर में दो मंजिला मकान, युवक ने भागकर बचाई जान