ETV Bharat / city

प्याज विक्रेता तय दाम से ज्यादा में नहीं बेच पाएंगे प्याज, DC ने दिए आदेश

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:09 AM IST

सोलन में उपायुक्त ने अधिसूतना जारी की है जिसके तहत प्याज कारोबारियों के लिए लाभांश की दरें तय की गई है. उपायुक्त ने यह आदेश हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश 1977 के खंड 3(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया है.

Onion prices decided in Solan
प्याज के दाम सोलन

सोलन: जिला सोलन में प्रशासन ने प्याज कारोबारियों के लिए मुनाफे की दरें तय कर दी हैं. उपायुक्त केसी चमन ने सोमवार को कहा कि जो भी व्यापारी इस अधिसूचना का उल्लंघन करेगा, उसका पूरा प्याज जब्त कर लिया जाएगा. इसके साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस अधिसूचना की वजह से थोक के प्याज कारोबारी पांच प्रतिशत और परचून व्यापारी 24 प्रतिशत से अधिक लाभांश नहीं ले पाएंगे. बता दें कि इस 24 प्रतिशत लाभांश में परिवहन का किराया, प्याज को चढ़ाने और उतारने का खर्चा और अन्य खर्च शामिल रहेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त ने यह आदेश हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश 1977 के खंड 3(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया है. इस आदेश से जिले में थोक व परचून दुकानदारों की ओर से प्याज पर लिए जाने वाले लाभ की अधिकतम सीमा निर्धारित हो गई है. इन सभी खर्चों की गणना थोक बिक्री मूल्य पर कर परचून दर तय होगी.

जिला दंडाधिकारी ने सभी उपमंडल अधिकारियों एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में व्यापार मंडलों और सब्जी विक्रेता संगठनों के साथ बैठक कर उन्हें इस अधिसूचना से अवगत करवाएं.

ये भी पढ़ें: इन्वेस्टर्स मीट पर नेता विपक्ष ने किए तीखे सवाल, कहा- खर्चे और निवेश को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार

सोलन: जिला सोलन में प्रशासन ने प्याज कारोबारियों के लिए मुनाफे की दरें तय कर दी हैं. उपायुक्त केसी चमन ने सोमवार को कहा कि जो भी व्यापारी इस अधिसूचना का उल्लंघन करेगा, उसका पूरा प्याज जब्त कर लिया जाएगा. इसके साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस अधिसूचना की वजह से थोक के प्याज कारोबारी पांच प्रतिशत और परचून व्यापारी 24 प्रतिशत से अधिक लाभांश नहीं ले पाएंगे. बता दें कि इस 24 प्रतिशत लाभांश में परिवहन का किराया, प्याज को चढ़ाने और उतारने का खर्चा और अन्य खर्च शामिल रहेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त ने यह आदेश हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश 1977 के खंड 3(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया है. इस आदेश से जिले में थोक व परचून दुकानदारों की ओर से प्याज पर लिए जाने वाले लाभ की अधिकतम सीमा निर्धारित हो गई है. इन सभी खर्चों की गणना थोक बिक्री मूल्य पर कर परचून दर तय होगी.

जिला दंडाधिकारी ने सभी उपमंडल अधिकारियों एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में व्यापार मंडलों और सब्जी विक्रेता संगठनों के साथ बैठक कर उन्हें इस अधिसूचना से अवगत करवाएं.

ये भी पढ़ें: इन्वेस्टर्स मीट पर नेता विपक्ष ने किए तीखे सवाल, कहा- खर्चे और निवेश को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार

Intro:hp_sln_04_adminstration_decided_onion_prices_av_10007

Hp#solan#Administration Decided Onion Prices#dc solan#shopkeepers

प्याज विक्रेता तय दाम से ज्यादा नहीं बेच पाएंगे प्याज.... प्रशासन ने तय किए प्याज के दाम, ज्यादा दाम वसूलने पर होगी कार्रवाई

कोई भी प्याज विक्रेता थोक या परचून में तय दाम से ज्यादा रेट में प्याज नहीं बेच पाएगा। जिला सोलन प्रशासन ने प्याज कारोबारियों के लिए मुनाफे की दरें तय कर दी हैं। उपायुक्त केसी चमन ने सोमवार को कहा कि जो भी व्यापारी इस अधिसूचना का उल्लंघन करेगा, उसके कब्जे से पूरा प्याज जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन

Body:


अब थोक के प्याज कारोबारी पांच प्रतिशत और परचून के 24 प्रतिशत से अधिक लाभांश नहीं ले पाएंगे। 24 प्रतिशत लाभांश में परिवहन भाड़ा, चढ़ाना-उतारना, कमी और अन्य खर्च शामिल रहेंगे। यह आदेश हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश 1977 के खंड 3(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।

इससे जिले में थोक व परचून दुकानदारों की ओर से प्याज पर लिए जाने वाले लाभांश की अधिकतम सीमा निर्धारित हो गई है। इन सभी खर्चों की गणना थोक बिक्री मूल्य पर कर परचून दर तय होगी। जिला दंडाधिकारी ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित सीमा तक का लाभांश ही वसूल करें।

Conclusion:

उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में व्यापार मंडलों और सब्जी विक्रेता संगठनों के साथ बैठक कर उन्हें इस अधिसूचना से अवगत करवाएं। उन्होंने व्यापार मंडलों और सब्जी विक्रेता संगठनों को अधिसूचना की प्रति उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.