ETV Bharat / city

यूक्रेन में फंसी है सोलन की बेटी, मां-बाप को सता रही चिंता

यूक्रेन और रूस में युद्ध (ukraine and russia issue) की आशंका के बीच सोलन जिला के सुबाथू में रहने वाली एक छात्रा यूक्रेन में फंसी हुई है. इसके चलते परिवार के लोगों को बेटी की चिंता सता रही है. परिजन मंगलवार से अब तक करीब छह से सात बार बेटी से बातचीत कर हाल जान चुके हैं. हालांकि उनकी बेटी नितिका वालिया यूक्रेन में अभी तक सुरक्षित है.

Nitika Walia in Ukraine
यूक्रेन में नितिका वालिया
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 10:48 PM IST

कसौली/सोलन: यूक्रेन और रूस में युद्ध (ukraine and russia issue) की आशंका के बीच सोलन जिला के सुबाथू (Nitika Walia of Subathu Solan) में रहने वाली एक छात्रा यूक्रेन में फंसी हुई है. इसके चलते परिवार के लोगों को बेटी की चिंता सता रही है. परिजन मंगलवार से अब तक करीब छह से सात बार बेटी से बातचीत कर हाल जान चुके हैं. हालांकि उनकी बेटी नितिका वालिया यूक्रेन में अभी तक सुरक्षित है.

लेकिन, परिवार वालों का बेटी से बातचीत करते हुए दिल का दर्द बाहर आ रहा है. नितिका वालिया यूक्रेन (Nitika Walia in Ukraine) में वीएन क्राजिन नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी (vn karazin national medical university) से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. चिकित्सक बनने का सपना लेकर यूक्रेन गई नितिका इस प्रकार फंस जाएगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. लेकिन, परिवारजनों को बेटी की चिंता लगातार सता रही है. नितिका वालिया के पिता मुकेश वालिया ने बताया कि बेटी से उनकी कई बार ऑनलाइन बात हुई है.

नितिका वालिया के पिता.

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की एबीबीएस में अंतिम वर्ष की कक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में वहां पढ़ रहे बच्चे भी दुविधा में फंस गए हैं कि वह क्या करें? वहीं, यूनिवर्सिटी की कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार युद्ध को लेकर चर्चा थी कि सुबह पांच बजे युद्ध होने की संभावना है, तो इस खतरे को देखते हुए सुबह भी घर वालों ने बेटी से बातचीत की. इसके बाद भी कई बार घर वालों से बेटी से बात कर उसका हाल चाल जाना. वहीं, बेटी ने उन्हें सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला स्टेडियम में फिर लौटा क्रिकेट, भारत-श्रीलंका के बीच 26, 27 फरवरी को दो T20 मुकाबले

कसौली/सोलन: यूक्रेन और रूस में युद्ध (ukraine and russia issue) की आशंका के बीच सोलन जिला के सुबाथू (Nitika Walia of Subathu Solan) में रहने वाली एक छात्रा यूक्रेन में फंसी हुई है. इसके चलते परिवार के लोगों को बेटी की चिंता सता रही है. परिजन मंगलवार से अब तक करीब छह से सात बार बेटी से बातचीत कर हाल जान चुके हैं. हालांकि उनकी बेटी नितिका वालिया यूक्रेन में अभी तक सुरक्षित है.

लेकिन, परिवार वालों का बेटी से बातचीत करते हुए दिल का दर्द बाहर आ रहा है. नितिका वालिया यूक्रेन (Nitika Walia in Ukraine) में वीएन क्राजिन नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी (vn karazin national medical university) से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. चिकित्सक बनने का सपना लेकर यूक्रेन गई नितिका इस प्रकार फंस जाएगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. लेकिन, परिवारजनों को बेटी की चिंता लगातार सता रही है. नितिका वालिया के पिता मुकेश वालिया ने बताया कि बेटी से उनकी कई बार ऑनलाइन बात हुई है.

नितिका वालिया के पिता.

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की एबीबीएस में अंतिम वर्ष की कक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में वहां पढ़ रहे बच्चे भी दुविधा में फंस गए हैं कि वह क्या करें? वहीं, यूनिवर्सिटी की कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार युद्ध को लेकर चर्चा थी कि सुबह पांच बजे युद्ध होने की संभावना है, तो इस खतरे को देखते हुए सुबह भी घर वालों ने बेटी से बातचीत की. इसके बाद भी कई बार घर वालों से बेटी से बात कर उसका हाल चाल जाना. वहीं, बेटी ने उन्हें सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला स्टेडियम में फिर लौटा क्रिकेट, भारत-श्रीलंका के बीच 26, 27 फरवरी को दो T20 मुकाबले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.