सोलनः विकास खंड राजगढ़ की करगाणू पंचायत के गांव सनौरा में किसानों के लिए मसाला और सब्जी उत्पादन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर डॉक्टर वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी की ओर से अखिल भारतीय मसाला अनुंसधान परिषद के सौजन्य से आयोजित किया गया.
नौणी विश्वविद्यालय से सब्जी उत्पादन विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मीनू गुप्ता ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में करीब पांच दर्जन किसानों को मसाला और सब्जी उत्पादन की वैज्ञानिक विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डॉ. गुप्ता ने कहा कि शिविर में किसानों को फसलो की बिजाई व उसके बाद फसल तैयार होने तक बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया गया.
इस दौरान किसानों को मसालों के उत्पादन के लिए बरती जाने वाली सावाधनीयों और फसल तैयार होने पर उनमें लगने वाली बीमारियों के बचाव के बारे में भी बताया गया. साथ ही सब्जी फसलों पर किसानों के साथ चर्चा की गई और किसानों ने सब्जी उत्पादन में आने वाली समस्याओं के बारे में भी अपने विचार साझा किए.
बता दें कि उपमंडल राजगढ़ की करीब तीस पंचायतों में काफी मात्रा में मसाले और सब्जियों का उत्पादन होता है जिसमें मसालों में मुख्य रूप से लहसुन, प्याज, धनिया, मिर्च, मेथी व सब्जियों में मटर, टमाटर, आलू, शिमला मिर्च, फूल गौभी, बंद गौभी, फ्रांसबीन उगाई जाती है. मसालों और सब्जियों से जुड़े प्रशिक्षण को साझा करने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया.
ये भी पढे़ं- सोलन में कोरोना से एक साथ 3 लोगों ने तोड़ा दम, जिला में मौत का आंकड़ा पहुंचा 21
ये भी पढे़ं- विधानसभा सत्र के समापन पर बोले सीएम जयराम, हमेशा याद किया जाएगा ये सत्र