सोलनः जिला सोलन के चायल स्थित कुरगल गांव की किसान परिवार की बेटी नताशा का चयन पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्लांट पैथोलॉजी विषय में पीएचडी के लिए हुआ है. नताशा कश्यप ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में सामान्य श्रेणी से प्रथम रैंक हासिल किया है.
नेशनल सिंपोजियम में मिला प्रथम पुरस्कार
इससे पहले नताशा ने नौणी स्थित डॉ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटी से बीएससी हॉर्टिकल्चर व इसी विवि से 8.32 ओजीपीए के साथ प्लांट पैथोलॉजी में एमएससी की डिग्री हासिल की है. इस दौरान नताशा को नवसारी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी गुजरात की ओर से आयोजित नेशनल सिंपोजियम में प्रथम पुरस्कार मिल चुका है.
परिवार ने जताई खुशी
बता दें कि पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पूरे देश के कृषि विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान पर है, जबकि आईसीएआर की ओर से द्वितीय स्थान पर चिन्हित है. नताशा का कहना है कि वह कृषि क्षेत्र में नए शोध से इस क्षेत्र को और भी सुगम व उन्नत बनाना चाहती है. नताशा के पिता ओम प्रकाश कश्यप, माता शांता कश्यप ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ेंः नाहन में 11 साल के मासूम की पिटाई, पुलिस पर लगे कार्रवाई ना करने के आरोप