सोलन: नगर निगम कार्यालय सोलन में आज शुक्रवार को मेयर पूनम ग्रोवर द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया जा रहा है. बजट के दौरान मेयर ने कहा कि नगर निगम सोलन (Municipal Corporation Solan) की वित्तीय स्थिति संतोषजनक नहीं है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और नगर निगम के पार्षदों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित शहर की जनता से अपील की है कि नगर निगम सोलन की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने से आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपना योगदान दें ताकि नगर निगम सोलन प्रगति की ओर अग्रसर हो सके.
मेयर ने कहा कि ये बजट शहर की आम जनता को सहूलियत देने व निगम की आय बढ़ाने में कारगर साबित होगा. इस दौरान बजट पेश करते हुए निगम के आय के साधनों को बढ़ाने के लिए और जनहित में विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए निम्नलिखित सुझाव मेयर द्वारा रखें गए है. वित वर्ष 2022-23 में नगर निगम द्वारा नए प्रॉपर्टी टैक्स बायलॉज अपनाए जा रहे (Municipal Corporation Solan budget) हैं. इसके पश्चात ऐसी सम्पत्तियां जिनसे कई वर्षों से टैक्स वसूल नहीं किया जा रहा है. ऐसी सभी संपत्तियों के ब्यौरे की जानकारी के लिए शहर में सर्वे कराकर टैक्स वसूला जाएगा जिससे निगम को संपत्ति कर से ₹16 करोड़ रुपए की आय अनुमानित है.
नगर निगम सोलन की परिधि के अंतर्गत छोटे-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग का निर्माण होगा. वर्ष 2022-23 नई पर्किंग से निगम को लगभग 1 करोड़ 50 लाख तक की आय होने का अनुमान है. सोलन शहर में अचल संपत्तियों के पंजीकरण पर स्टैंप ड्यूटी लगाने की व्यवस्था को दोबारा से शुरू किया जाएगा. जिसका पत्राचार सरकार से करेगी, जिससे निगम को एक करोड़ रुपए आने की उम्मीद है.
सोलन शहर में शराब की दुकानों में बिकने वाली लिकवर पर वर्तमान में ₹2 प्रति बोतल की दर से निगम सेस ले रहा है नगर निगम की आय को बढ़ाने के लिए सेस को बढ़ाकर ₹5 प्रति बोतल किया जाएगा जिससे निगम को ₹75 लाख की अतिरिक्त आय प्राप्त (MC SOLAN PRESENTING BUDGET TODAY) होगी. नगर निगम वर्तमान में 0.01 पैसा प्रति यूनिट की दर से विद्युत सेस लगा रहा है, जिसे नगर निगम शिमला की तर्ज पर 0.10 पैसे प्रति यूनिट की दर से लगाया जाएगा. जिससे निगम को ₹65 लाख की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी.
खेल विभाग के विशेषज्ञों की मदद से ठोडो ग्राउंड की दशा सुधारने के लिए प्रयास किया जाएगा. नगर निगम एरिया में भीड़ से आम जनता को राहत देने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए स्थानों को चिन्हित सर्वे के आधार पर करवाया जाएगा. वहीं नगर निगम एरिया में वाहनों के जाम से आम लोगों को राहत देने के लिए भूमिगत मार्ग बनाने के लिए भी सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा. सोलन शहर में पानी भंडारण वितरण की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट जलशक्ति विभाग के साथ मिलकर बनाई जाएगी.
शहर में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने को बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण के लिए नगर निगम कार्य कर रहा है. इसके लिए शहर के पुराने बस स्टैंड पर पार्टी को शॉपिंग मॉल तैयार किया जाएगा. वहीं सोलन शहर के विभिन्न वार्डों में मिनी पार्किंग व येलो लाइन पार्किंग सुविधा जनता को सस्ती दरों पर प्रदान की जाएगी. मिनी सचिवालय से ओल्ड डीसी ऑफिस तक आम जनता की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाने को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा जायगा. पर्यटन के लिए नए सर्किट हाउस सोलन से करोल पर्वत तक रोपवे लगाने को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा. मार्च माह 2022 में निगम ने 6 करोड़ के कार्यों के टेंडर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल-पंजाब सीमा पर फायरिंग, एक महिला की मौत, पढ़ें पूरा मामला