सोलन: विधायक और पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने प्रदेश सरकार पर सोलन में धीमी गति से विकास कार्य कराने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में शुरू हुए विकास कार्यों को लटकाया जा रहा है. यही कारण है कि 7 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सोलन निर्वाचन क्षेत्र के विकास संबंधित 50 प्रश्न सदन में उठाए जाएंगे.
विधायक धनीराम शांडिल ने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में ही क्षेत्र को नगर निगम बनाने का खाका तैयार हो गया था, लेकिन 50 हजार की आबादी पूरी ना होने पर सोलन नगर निगम नहीं बन पाया. उन्होंने कहा कि नगर निगम के लिए आबादी को घटाकर 40 हजार कर दी गई है और अब शहर और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर नगर निगम बनाया जा सकता है, इसलिए शहर के साथ लगती आठ पंचायतों को मिलाने की कोई जरूरत नहीं है.
पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कुछ नेता नगर निगम का क्रेडिट लेने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें इस पर कोई एतराज नहीं है, लेकिन ये कार्य पूर्व कांग्रेस सरकार में ही शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में शामती बायपास का निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चला हुआ है, जबकि कांग्रेस सरकार के समय में बायपास के निर्माण को गति मिली थी.
विधायक धनीराम शांडिल ने बताया कि शहर के पानी के स्टोरेज टैंको को ढकने के लिए नगर परिषद को कई वर्ष पूर्व बजट जारी किया गया था, लेकिन अब काम शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बार इन सभी मुद्दों को विधानसभा में उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: SMC शिक्षकों को अयोग्य घोषित करने पर सुप्रीम कोर्ट जाए सरकार: आशा कुमारी