सोलन: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress National President Sonia Gandhi ) से सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल (MLA Col Dhaniram Shandil) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में मुलाकात की. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में इस मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे हैं. यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. इस दौरान विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने प्रदेश में हुए उपचुनाव में पार्टी की जीत को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी और विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) में भी कांग्रेस की जीत का भरोसा दिलाया.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विधायक कर्नल धनीराम शांडिल को सलाह दी कि सभी लोग मिलकर 2022 विधानसभा ((Assembly Election 2022) ) का चुनाव लड़ें और कांग्रेस की नीतियों को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाएं. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और विधायक कर्नल धनीराम शांडिल की मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे हैं. इस मुलाकात से प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के कान भी खड़े हो गए हैं.
विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (State Congress incharge Rajeev Shukla) व सह प्रभारी संजय दत्त (co-incharge sanjay dutt) की भी खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह दोनों ही नेता हिमाचल में कांग्रेस को लगातार मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए चारों उपचुनाव में मिली जीत से कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं.
कयास यही लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह पंजाब में कांग्रेस हाईकमान ने दलित चेहरा मुख्यमंत्री बनाया ऐसा हिमाचल प्रदेश में भी हो सकता है. कर्नल धनीराम शांडिल (Col. Dhaniram Shandil) बेदाग छवि के नेता हैं और सीडब्ल्यूसी के मेंबर भी रह चुके हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मुश्किल से 10 माह का समय बचा है. कांग्रेस किसी भी नेता को चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट नहीं करती है, लेकिन दो या तीन नेताओं का पैनल चुनाव से पहले जरूर तैयार करती रही है.
हिमाचल प्रदेश में अभी हाल ही में मंडी समेत तीन विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव हुआ है. इन चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा का सफाया किया है और 2022 में सत्ता में लौटने का शंखनाद कर दिया है. कांग्रेस में इस समय मुख्यमंत्री की रेस में तीन नाम तो प्रमुखता से चर्चा में है, जिसमें विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) व विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू (MLA Sukhwinder Singh Sukhu) और आशा कुमारी (Asha kumari) शामिल है. हालांकि पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर (Former Minister Kaul Singh Thakur) भी रेस में हो सकते हैं, लेकिन कौल सिंह ठाकुर 2017 का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.
वहीं, सोलन के विधायक व पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल (Col. Dhaniram Shandil) एक कद्दावर (strong) नेता हैं और दलित चेहरे के रूप में भी पार्टी में प्रमुख जगह रखते हैं. शांडिल की केंद्रीय कांग्रेस हाइकमान में जबरदस्त पकड़ है. शांडिल भले ही उम्र दराज नेता हैं, लेकिन शांडिल की फिटनेस को देखते हुए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व उनका उपयोग अभी आगे भी करेगा. अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि शांडिल को आने वाले समय में कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है. इसका कराण यह है कि शांडिल एक निर्विरोध नेता हैं और सभी के साथ चलते भी हैं और सभी को साथ चलाने की क्षमता भी रखते हैं. अब देखना है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व हिमाचल में मुख्यमंत्री के रूप में किस नेता पर वर्दहस्त रखता है, लेकिन इतना साफ है कि कांग्रेस हिमाचल में विधानसभा का चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Government College Hamirpur में ढिशुम-ढिशुम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल