ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने नेरीकलां में रखी उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुर्वेद मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने ग्राम पंचायत नेरीकलां में 1.28 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी. इसी बीच उन्होंने जून 2021 तक हर घर को नल से जोड़ने की बात कही है.

Ayurveda Minister Dr. Rajiv Saizal lays foundation stone
उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखते आयुर्वेद मंत्री
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 11:54 AM IST

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ग्राम पंचायत नेरीकलां में 1.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी आवासों में जून 2021 तक नल के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध करवाया जाएगा और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए क्षेत्र में लगभग 275 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि स्योथ कमलोग उठाऊ पेयजल योजना के निर्मित होने से क्षेत्रवासियों की मांग पूरी होगी और ग्राम पंचायत नेरीकलां के साथ-साथ ग्राम पंचायत प्राथा के गांव भी लाभान्वित होंगे.

Ayurveda Minister Dr. Rajiv Saizal lays foundation stone
पौधारोपण करते स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल.

उन्होंने कहा कि निर्मित होने पर ये योजना लगभग 1200 ग्रामीणों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी और जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 2900 करोड़ रुपये खर्च करके 327 परियोजनाएं कार्यान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कमजोर वर्गों व गरीब लोगों को लाभान्वित कर रही है और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को सक्षम बनाने के लिए सहारा योजना शुरू की गई है.

उन्होंने कहा कि सहारा योजना के तहत पात्र रोगियों को 2000 रुपये प्रतिमाह की दर से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है और अब तक 9078 लाभार्थियों को 5.90 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है.

वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा सहायता राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह करने का निश्चय किया गया है. इस दौरान मंत्री राजीव सैजल ने आवंला, बहेड़ा, कचनार, अर्जुन और जामुन के लगभग 100 पौधे रोपित किए और कुछ लोगों को 'एक बूटा बेटी के नाम' योजना के तहत पौधा एवं किट प्रदान की.

ये भी पढ़ें: NH-707 पर गड्ढों से ट्रक चालक परेशान, प्रशासन को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ग्राम पंचायत नेरीकलां में 1.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी आवासों में जून 2021 तक नल के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध करवाया जाएगा और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए क्षेत्र में लगभग 275 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि स्योथ कमलोग उठाऊ पेयजल योजना के निर्मित होने से क्षेत्रवासियों की मांग पूरी होगी और ग्राम पंचायत नेरीकलां के साथ-साथ ग्राम पंचायत प्राथा के गांव भी लाभान्वित होंगे.

Ayurveda Minister Dr. Rajiv Saizal lays foundation stone
पौधारोपण करते स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल.

उन्होंने कहा कि निर्मित होने पर ये योजना लगभग 1200 ग्रामीणों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी और जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 2900 करोड़ रुपये खर्च करके 327 परियोजनाएं कार्यान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कमजोर वर्गों व गरीब लोगों को लाभान्वित कर रही है और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को सक्षम बनाने के लिए सहारा योजना शुरू की गई है.

उन्होंने कहा कि सहारा योजना के तहत पात्र रोगियों को 2000 रुपये प्रतिमाह की दर से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है और अब तक 9078 लाभार्थियों को 5.90 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है.

वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा सहायता राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह करने का निश्चय किया गया है. इस दौरान मंत्री राजीव सैजल ने आवंला, बहेड़ा, कचनार, अर्जुन और जामुन के लगभग 100 पौधे रोपित किए और कुछ लोगों को 'एक बूटा बेटी के नाम' योजना के तहत पौधा एवं किट प्रदान की.

ये भी पढ़ें: NH-707 पर गड्ढों से ट्रक चालक परेशान, प्रशासन को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.