ETV Bharat / city

मनाली-केलांग सड़क मार्ग हुआ बहाल, हिमस्खलन के कारण थम गई थी वाहनों की आवाजाही - Avalanche in Kinnaur

हिमस्खलन के कारण बंद हुए मनाली-केलांग सड़क मार्ग को बहाल (Manali Keylong road restored) कर दिया गया है. सड़क मार्ग बहाल होने के बाद मनाली से केलांग की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि सावधानी पूर्वक वाहनों को चलाएं और कोई भी समस्या पेश आने पर प्रशासन को सूचित करें.

Manali Keylong road restored
मनाली-केलांग सड़क मार्ग हुआ बहाल
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 1:25 PM IST

किन्नौर: लाहौल-स्पीति को जोड़ने वाला मनाली-केलांग सड़क मार्ग रविवार रात हिमस्खलन के कारण बंद हो गया था. जिसके बात रात से ही बीआरओ के कर्मचारी सड़क मार्ग बहाल करने में जुटे हुए थे. वहीं, सोमवार को सुबह 11 बजे के करीब यह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल (Manali Keylong road restored) कर दिया गया. सड़क मार्ग बहाल होने के बाद मनाली से केलांग की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.

जगह-जगह बर्फ (Avalanche in Kinnaur) के कारण फिसलन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने यह सड़क मार्ग फोर बाइ फोर वाहनों के लिए ही खुला रखा है. इसके अलावा पांगी की ओर जाने वाले स्थानीय लोगों के लिए यह सड़क मार्ग खोला गया है. रविवार रात के समय पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला के साथ लगते धुंधी में स्नो गैलरी के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में हिमस्खलन हुआ. गनीमत यह रही कि उस दौरान कोई भी वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा पेश आ सकता था.

हिमस्खलन के बाद स्थानीय प्रशासन ने बीआरओ के (Manali Keylong road restored) कर्मचारियों को इसकी सूचना सूचित किया जिसके बाद कर्मचारी मार्ग बहाल करने में जुट गए. सोमवार सुबह करीब 11 बजे सड़क से बर्फ को हटा दिया गया और अब वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है.

एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने बताया कि लाहौल घाटी में पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही जारी है. वहीं, शाम के समय पर्यटकों को 3 बजे से पहले ही मनाली की और वापस भेज दिया जा रहा है. लाहौल घाटी में सड़कों पर अभी भी फिसलन का खतरा है तो ऐसे में लोग सावधानी पूर्वक ही अपने वाहनों को चलाएं. अगर किसी का वाहन बर्फ के बीच फंस जाता है तो वे इस बारे जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इन डेस्टिनेशन को जरूर करें एक्सप्लोर

किन्नौर: लाहौल-स्पीति को जोड़ने वाला मनाली-केलांग सड़क मार्ग रविवार रात हिमस्खलन के कारण बंद हो गया था. जिसके बात रात से ही बीआरओ के कर्मचारी सड़क मार्ग बहाल करने में जुटे हुए थे. वहीं, सोमवार को सुबह 11 बजे के करीब यह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल (Manali Keylong road restored) कर दिया गया. सड़क मार्ग बहाल होने के बाद मनाली से केलांग की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.

जगह-जगह बर्फ (Avalanche in Kinnaur) के कारण फिसलन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने यह सड़क मार्ग फोर बाइ फोर वाहनों के लिए ही खुला रखा है. इसके अलावा पांगी की ओर जाने वाले स्थानीय लोगों के लिए यह सड़क मार्ग खोला गया है. रविवार रात के समय पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला के साथ लगते धुंधी में स्नो गैलरी के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में हिमस्खलन हुआ. गनीमत यह रही कि उस दौरान कोई भी वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा पेश आ सकता था.

हिमस्खलन के बाद स्थानीय प्रशासन ने बीआरओ के (Manali Keylong road restored) कर्मचारियों को इसकी सूचना सूचित किया जिसके बाद कर्मचारी मार्ग बहाल करने में जुट गए. सोमवार सुबह करीब 11 बजे सड़क से बर्फ को हटा दिया गया और अब वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है.

एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने बताया कि लाहौल घाटी में पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही जारी है. वहीं, शाम के समय पर्यटकों को 3 बजे से पहले ही मनाली की और वापस भेज दिया जा रहा है. लाहौल घाटी में सड़कों पर अभी भी फिसलन का खतरा है तो ऐसे में लोग सावधानी पूर्वक ही अपने वाहनों को चलाएं. अगर किसी का वाहन बर्फ के बीच फंस जाता है तो वे इस बारे जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इन डेस्टिनेशन को जरूर करें एक्सप्लोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.