ETV Bharat / city

बद्दी: यहां छिपा बैठा था डेढ़ करोड़ के स्प्रे पंप चोरी करने वाला आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डेढ़ करोड़ के स्प्रे पंप चोरी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार सुबह चंबा के पुराना बस अड्डा परिसर के पास से गिरफ्तार कर किया. डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने उद्योग में हुई डेढ़ करोड़ की चोरी मामले में फरार मुख्य आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है.राजकुमार को आज कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है

main accused in case of theft in Baddi was arrested from Chamba
फोटो.
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 1:16 PM IST

सोलनः पुलिस थाना बद्दी के तहत बद्दी में स्थित एक उद्योग से लगभग डेढ़ करोड़ के स्प्रे पंप चोरी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार सुबह चंबा के पुराना बस अड्डा परिसर के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस अभियान में बद्दी और सदर पुलिस थाना चंबा की संयुक्त टीम शामिल थी. पुलिस आरोपी को चंबा से हिरासत में लेकर बद्दी पहुंच गई है. वहीं, मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार आरोपी राजकुमार जिला चंबा के भटियात तहसील के दामन गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ बद्दी पुलिस थाना में 28 जनवरी को एक करोड़ 50 लाख की कीमत के स्प्रे पंप चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. आरोपी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और जिस दिन से चोरी हुई थी. उस दिन से फरार चल रहा था.

पुलिस ने दो स्क्रैप डीलर को किया था गिरफ्तार

बद्दी पुलिस ने चोरी के इस मामले में पहले ही दो स्क्रैप डीलर को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी स्क्रैप डीलर के दिल्ली स्थित गोदाम से चोरी हुआ पूरा सामान रिकवर भी कर लिया था. वहीं, इस चोरी के मुख्य आरोपी राजकुमार को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार दबिश दी और शुक्रवार को पुलिस ने चंबा में इसे गिरफ्तार कर लिया है और अब राजकुमार की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.

आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने उद्योग में हुई डेढ़ करोड़ की चोरी मामले में फरार मुख्य आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी हुए डेढ़ करोड़ के स्प्रे पंप भी बरामद कर लिए गए हैं. राजकुमार को आज कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: वाहन चालकों के पास फंसे ट्रैफिक पुलिस के लाखों रुपये, करीब 10 हजार चालान का नहीं हुआ भुगतान

सोलनः पुलिस थाना बद्दी के तहत बद्दी में स्थित एक उद्योग से लगभग डेढ़ करोड़ के स्प्रे पंप चोरी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार सुबह चंबा के पुराना बस अड्डा परिसर के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस अभियान में बद्दी और सदर पुलिस थाना चंबा की संयुक्त टीम शामिल थी. पुलिस आरोपी को चंबा से हिरासत में लेकर बद्दी पहुंच गई है. वहीं, मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार आरोपी राजकुमार जिला चंबा के भटियात तहसील के दामन गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ बद्दी पुलिस थाना में 28 जनवरी को एक करोड़ 50 लाख की कीमत के स्प्रे पंप चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. आरोपी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और जिस दिन से चोरी हुई थी. उस दिन से फरार चल रहा था.

पुलिस ने दो स्क्रैप डीलर को किया था गिरफ्तार

बद्दी पुलिस ने चोरी के इस मामले में पहले ही दो स्क्रैप डीलर को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी स्क्रैप डीलर के दिल्ली स्थित गोदाम से चोरी हुआ पूरा सामान रिकवर भी कर लिया था. वहीं, इस चोरी के मुख्य आरोपी राजकुमार को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार दबिश दी और शुक्रवार को पुलिस ने चंबा में इसे गिरफ्तार कर लिया है और अब राजकुमार की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.

आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने उद्योग में हुई डेढ़ करोड़ की चोरी मामले में फरार मुख्य आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी हुए डेढ़ करोड़ के स्प्रे पंप भी बरामद कर लिए गए हैं. राजकुमार को आज कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: वाहन चालकों के पास फंसे ट्रैफिक पुलिस के लाखों रुपये, करीब 10 हजार चालान का नहीं हुआ भुगतान

Last Updated : Mar 16, 2021, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.