ETV Bharat / city

VIDEO: शादी के बंधन में बंधे इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर, रिसेप्शन पार्टी में शरीक होंगी कई हस्तियां

नालागढ़ के जोघों गगतपुर गांव बारात लेकर पहुंचे अजय ठाकुर. अजय की पत्नी संदीप राणा भी कबड्डी खिलाड़ी हैं. 11 मार्च को अजय ठाकुर को राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया था.

शादी के बंधन में बंधे इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 3:14 PM IST

सोलन: इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर आज संदीप राणा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. कबड्डी खिलाड़ी संदीप नालागढ़ के जोघों जगतपुर की रहने वाली हैं. दोनों कबड्डी खिलाड़ियों की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.

शादी के बंधन में बंधे इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर

अजय ठाकुर सोलन जिले के नालागढ़ के दभोटा गांव के रहने वाले हैं. उन्हें 11 मार्च को राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया था. इस सम्मान के बाद हिमाचल सरकार ने उन्हें पुलिस विभाग में बिलासपुर में बतौर डीएसपी तैनाती मिली थी. कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर को हिमाचल सरकार ने भी परशुराम अवार्ड से सम्मानित कर चुकी है.

बता दें कि एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में अजय ने दमदार प्रदर्शन किया था. वर्ल्ड कप में न केवल बेस्ट रेडर का खिताब अपने नाम किया बल्कि टीम को विजेता भी बनाया. अजय ठाकुर कबड्डी लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में शरीक नहीं हो पाएंगे. उनकी टीम ने उन्हें दोबारा रिटेन किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय ने अपनी शादी में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन, पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी, पुलिस महानिदेशक जेल सोमेश गोयल, रेसलर भारत केसरी जस्सा पट्‌टी और कॉमनवैल्थ स्वर्ण पदक विजेता कृष्ण कुमार जैसी हस्तियों को इंविटेशन भेजा है. आज शाम को दोनों की रिशेप्शन पार्टी होगी.

सोलन: इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर आज संदीप राणा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. कबड्डी खिलाड़ी संदीप नालागढ़ के जोघों जगतपुर की रहने वाली हैं. दोनों कबड्डी खिलाड़ियों की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.

शादी के बंधन में बंधे इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर

अजय ठाकुर सोलन जिले के नालागढ़ के दभोटा गांव के रहने वाले हैं. उन्हें 11 मार्च को राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया था. इस सम्मान के बाद हिमाचल सरकार ने उन्हें पुलिस विभाग में बिलासपुर में बतौर डीएसपी तैनाती मिली थी. कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर को हिमाचल सरकार ने भी परशुराम अवार्ड से सम्मानित कर चुकी है.

बता दें कि एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में अजय ने दमदार प्रदर्शन किया था. वर्ल्ड कप में न केवल बेस्ट रेडर का खिताब अपने नाम किया बल्कि टीम को विजेता भी बनाया. अजय ठाकुर कबड्डी लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में शरीक नहीं हो पाएंगे. उनकी टीम ने उन्हें दोबारा रिटेन किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय ने अपनी शादी में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन, पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी, पुलिस महानिदेशक जेल सोमेश गोयल, रेसलर भारत केसरी जस्सा पट्‌टी और कॉमनवैल्थ स्वर्ण पदक विजेता कृष्ण कुमार जैसी हस्तियों को इंविटेशन भेजा है. आज शाम को दोनों की रिशेप्शन पार्टी होगी.


---------- Forwarded message ---------
From: Rajneesh Sharma <rajneesh.raju@gmail.com>
Date: Wed, Apr 10, 2019, 11:07 AM
Subject: Fwd: SWARN RANA NURPUR
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Swarn Rana <swarnhimachalkesari@gmail.com>
Date: Wed, Apr 10, 2019, 10:55 AM
Subject: SWARN RANA NURPUR
To: Rajneesh Sharma <rajneesh.raju@gmail.com>


HP_NURPUR_NURPUR_SCHOOL_BUS_HADSA_1ST_ANNEVERSARY_FILE_SCRIPT_SWARN_RANA

नूरपुर बस हादसे को हुआ एक साल

एक साल बाद बाद भी परिजनों को नहीं मिला इन्साफ

हादसे के कारणों का आज तक नहीं लगा सुराग

परिजनों में शाशन प्रशासन के प्रति भारी असंतोष

लोकसभा चुनावों में करेंगे चुनावों का बहिष्कार

 

नूरपुर के पास मलकवाल-ठेहर लिंक रोड पर चेली(खुवाड़ा)गांव में हुए दर्दनाक स्कूल बस हादसे को आज एक बर्ष हो गया।बच्चो के माता-पिता आज भी उस जख्म को नही भूल पाए है,ओर अपने नन्ने-मुन्ने बच्चो को याद कर आज भी उनकी आंखों से आंसू बन्द होने का नाम नही ले रहे हैं।गांव बाले आज भी इंसाफ के लिए गुहार लगा रहे है और कह रहे है पता नही कब इंसाफ मिलेगा।आज दर्दनाक हादसे में स्कूल बस में मृतकों को याद किया गया और उन्हें श्रदांजलि दी गई।

--------गांव के विक्रम सिंह,कर्ण सिंह,हंस राज,सीमा देवी व सिमरन ने बताया कि आज ही के दिन गांव के 24 बच्चे,एक ड्राइवर,दो अध्यापक ओर एक अन्य दर्दनाक हादसे का शिकार हुए थे।बड़े ही अफसोस कि बात है की शासन हो या प्रशासन या पक्ष हो या बिपक्ष किसी ने भी खुलकर साथ नही दिया,जिससे हमारे बच्चो को इंसाफ मिल सके।गांव के लोग मुख्यमंत्री, हर मंत्री से ओर ज़िलाधीश से मिले,यहाँ तक कि ज़िलाधीश के दफ्तर जाकर नाक तक रगड़ी लेकिन परिणाम वही धाक के तीन पात|उन्होंने सरकार से इस हादसे की सीबीआई जांच करवाने की मांग की ताकि बच्चो की आत्मा को शांति मिल सके।इन्होंने आज तक कोई भी ऐसा ठोस कदम नही उठाया जिससे हमें लगे कि हमारे बच्चो को इंसाफ मिल रहा है|राजनितिक पार्टियों द्वारा रैलियां करने और जनता द्वारा उनके पक्ष में जुटने से वो आहत दिखे|उन्होंने जनता से आवाहन किया कि वो जिस तरह से राजनितिक पार्टियों का साथ दे रहे है और उसी तरह वो उनका साथ दें तो शायद उनके बच्चों को न्याय मिल सके|उन्होंने चुनावों का बहिष्कार करने की बात कहते हुए कहा कि अगर राजनितिक पार्टियाँ उनके दिलों के तिकडं को इन्साफ नहीं दिला सकती तो उनका कोई हक नहीं बनता कि वो वोट मांगने उनके गांव आयें|उन्होंने कहा कि पूरा गांव इस बार लोकसभा चुनावो का बहिष्कार करेगा। बाइट-विक्रम सिंह

बाइट-हंस राज

बाइट-कर्ण सिंह

 


I’m protected online with Avast Free Antivirus. Get it here — it’s free forever.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.