सोलनः प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत जिला सोलन में बेरोजगारों को रोजगार पाने की जानकारी देने के लिए सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंचायत आंजी के हिमाचल काॅलेज ऑफ एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ. यह कार्यक्रम खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से आयोाजित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया ने की. पुरूषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाना प्रदेश व केन्द्र सरकार की प्राथमिकता रही है. प्रदेश के विभिन्न वर्गों व क्षेत्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत संस्थाएं, सहकारी समितियां और स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों के माध्यम से अनुदान दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण अधिकतर युवाओं को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है और अधिकतर लोगों को बेरोजगार भी होना पड़ा है. इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा कार्यान्वित की गई योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.
पुरूषोत्तम गुलेरिया ने केन्द्र सरकार के वोकल फाॅर लोकल मिशन की जानकारी देते हुए कहा कि मेहनतकश बुनकरों के वास्तविक कौशल को विकसित कर बुनकरों को उनका उचित श्रेय दिया जा रहा है ताकि बुनकरों को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि यह मिशन हथकरघा क्षेत्र के मनोबल को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है.
ये भी पढे़ं- मंत्रियों की बेनामी संपत्ति पर विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट
ये भी पढे़ं- कोविड केयर सेंटर NIT में गंदगी और अव्यवस्था से मरीज परेशान, लगाई ये गुहार