सोलन: हिमाचल पथ परिवहन निगम के तकनीकी कर्मचारी विभाग व सरकार से खफा हैं. इन कर्मचारियों को पिछले कई वर्षों से नियमित नहीं किया जा रहा है और न ही उन्हें अन्य लाभ प्रदान किए जा रहे हैं. जिसको लेकर एचआरटीसी कार्यशाला सोलन में तकनीकी कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर शनिवार से एक सप्ताह तक काले बिल्ले लगाकर विरोध दर्ज कराएंगे.
तकनीकी संगठन शिमला मंडल के राज्य प्रधान हुक्म चंद वर्मा ने बताया कि सोलन में तकनीकी संगठन ने गेट मीटिंग का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग पिछले काफी समय से उनकी जायज मांगों को अनसुना कर रहा है और उनसे बातचीत नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को एकमुश्त तरीके से नियमित किया जाना चाहिए. साथ ही कार्यशालाओं का सुधार होना चाहिए, ताकि उन्हें कार्य करने मे परेशानी न हो.
हुक्म चंद वर्मा ने कहा कि एचआरटीसी कार्यशालाओं की स्थिति दयनीय है. 2017 से उन्हें 6 प्रतिशत टीए नहीं मिला है, विभाग उसे भी दे. साथ ही उन्होंने शनिवार से प्रदेश भर में काले बिल्ले लगाकर कार्य करने की बात कही. यदि एक सप्ताह बाद भी सरकार और विभाग उनकी मांगों पर गौर नहीं करता तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
इन तकनीकी कर्मचारियों को सुविधाओं का अभाव है. न तो इन्हें कई वर्षों से नियमित किया जा रहा है और जो नियमित हैं उनकी पदोन्नति नहीं की जा रही है. इसके अलावा विभिन्न मांगों को लेकर इन्होंने परिवहन विभाग सहित सरकार को भी अवगत करवाया है, लेकिन इनकी सुध लेने को कोई तैयार नहीं है.