कसौली: जिला सोलन के पर्यटन क्षेत्र कसौली, डगशाई व बड़ोग में रविवार देर रात सीजन का पहला हिमपात हुआ है. पर्यटन क्षेत्रों में सीजन के पहली बर्फबारी होने से होटलियर्स व कारोबारियों को बेहतर कारोबार होने की आस जगी है.
बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार सोलन
दुकानदारों सहित होटल मालिकों के चहरे बर्फबारी होने से खिल गए हैं. उधर, बर्फबारी के बाद से हिमाचल में पर्यटकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सोलन सोमवार सुबह से पर्यटकों से गुलजार है और लोग बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं. दिसंबर के अंतिम दिनों में पड़ी बर्फ से अब पर्यटकों को भी आस जगी है कि इस बार वाइट नव वर्ष देखने को मिलेगा.
होटलों में बुकिंग हुई शुरू
बता दें कि बीते चार दिन से प्रदेश में पर्यटकों की काफी आवाजाही है. सड़क पर जाम भी देखने को मिला है. रविवार देर शाम तक सड़क पर जाम की समस्या बनी रही थी, लेकिन रविवार देर रात अचानक मौसम के करवट बदली है और लोगों को बर्फ के दीदार हुए है. साथ ही नव वर्ष को लेकर भी कसौली के होटलों में बर्फबारी के बाद बुकिंग होनी शुरू हो गई है. इस बार कोविड नियमों के अनुसार होटल व दुकानदारों को कार्य करना पड़ रहा है.
पर्यटन कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद
रविवार रात हुई बर्फबारी से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है, लेकिन पर्यटक हिमाचल का लगातार रुख कर रहे है. बर्फबारी होने से फिर अब बेहतर कारोबार होने की संभावनाएं जताई जा रही है. कोविड-19 के बाद से ठप्प हुए व्यापार में बर्फबारी एक नया संदेश लेकर आई है.
धर्मपुर में लगभग 20 साल बाद देखा ऐसा नजारा
दिसंबर महीने में इस प्रकार की बर्फ से जहां लोगों के चहरे खिले है. वहीं, धर्मपुर क्षेत्र में यह बर्फ दिसंबर महीने में लगभग 20 साल बाद लोगों को देखने को मिली है. वहीं, सुबाथू, कुमारहट्टी, गड़खल व अन्य जगहों पर भी लोगों को काफी अरसे बाद बर्फ की सुंदर परत देखी है. प्रदेश की खूबसूरती में सफेद चांदी ने चार चांद लगाया है. इस पल को हर कोई कैमरे भी कैद करता दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें: ऊना कांग्रेस ने पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस मनाया, जिलाध्यक्ष ने सरकार को घेरा