ETV Bharat / city

सोलन के परवाणू में बहुमंजिला इमारत जमींदोज, दो मजदूरों के दबे होने की आशंका - दर्दनाक हादसा

सोलन जिले में परवाणू के सेक्टर-2 में चार मंजिला भवन जमींदोज (four storey building collapsed) हो गया है. भवन के मलबे में दो लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जिला प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी समय से खाली थी.

himachal-pradesh-solan-four-storey-building-collapsed-in-sector-2-of-parwanoo
फोटो.
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 3:55 PM IST

सोलन: जिले में परवाणू के सेक्टर-2 (Parwanoo Sector-2) में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां बहुमंजिला मंजिला इमारत जमींदोज (building collapsed) हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी समय से खाली थी.

जानकारी के मुताबिक यह एक बंद पड़े उद्योग की बिल्डिंग थी. जिसकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी. इमारत की मरम्मत का कार्य कई दिनों से चल रहा था. अचानक चार मंजिला इमारत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के भवनों व लोगों में अफरातफरी मच गई. पुलिस थाना के नजदीक गिरी इस इमारत में अभी तक दो लोगों के फंसे होने की सूचना है. मरम्मत कार्य चलने की वजह से मौके पर कई मजदूर थे.

वीडियो.

सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों सहित दमकल विभाग के कर्मचारी, सहायक आयुक्त परवाणू, नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष समेत अन्य मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस व फायर विभाग के कर्मचारियों ने इमारत में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है.

जिला प्रशासन के साथ नगर परिषद परवाणू (city council parwanoo) की अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद हैं. दमकल कर्मचारी और पुलिस प्रशासन सभी राहत कार्य में जुटे है. नगर परिषद अध्यक्ष (city council president) निशा शर्मा घटना की जानकारी देते हुए कहा कि भवन की मरम्मत हो रही थी. अचानक दोपहर के समय बिल्डिंग जमींदोज हो गयी. भवन के मलबे में कितने लोग दबे हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. राहत बचाव कार्य चल रहा है.

ये भी पढ़ें: शिमला के समरहिल इलाके में फंदे से लटकता मिला जिला परिषद सदस्य का शव, जांच में जुटी पुलिस

सोलन: जिले में परवाणू के सेक्टर-2 (Parwanoo Sector-2) में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां बहुमंजिला मंजिला इमारत जमींदोज (building collapsed) हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी समय से खाली थी.

जानकारी के मुताबिक यह एक बंद पड़े उद्योग की बिल्डिंग थी. जिसकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी. इमारत की मरम्मत का कार्य कई दिनों से चल रहा था. अचानक चार मंजिला इमारत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के भवनों व लोगों में अफरातफरी मच गई. पुलिस थाना के नजदीक गिरी इस इमारत में अभी तक दो लोगों के फंसे होने की सूचना है. मरम्मत कार्य चलने की वजह से मौके पर कई मजदूर थे.

वीडियो.

सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों सहित दमकल विभाग के कर्मचारी, सहायक आयुक्त परवाणू, नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष समेत अन्य मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस व फायर विभाग के कर्मचारियों ने इमारत में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है.

जिला प्रशासन के साथ नगर परिषद परवाणू (city council parwanoo) की अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद हैं. दमकल कर्मचारी और पुलिस प्रशासन सभी राहत कार्य में जुटे है. नगर परिषद अध्यक्ष (city council president) निशा शर्मा घटना की जानकारी देते हुए कहा कि भवन की मरम्मत हो रही थी. अचानक दोपहर के समय बिल्डिंग जमींदोज हो गयी. भवन के मलबे में कितने लोग दबे हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. राहत बचाव कार्य चल रहा है.

ये भी पढ़ें: शिमला के समरहिल इलाके में फंदे से लटकता मिला जिला परिषद सदस्य का शव, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Dec 15, 2021, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.